Edited By Gourav Chouhan, Updated: 28 Sep, 2022 04:07 PM

हादसे में ब्रेजा सवार पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। बस में सवार करीब एक दर्जन यात्री भी दुर्घटना में घायल हुए हैं।
रेवाड़ी(महेंद्र): दिल्ली-जयपुर हाईवे पर एक तेज रफ्तार हरियाणा रोडवेज की बस ने एक कार को चपेट में ले लिया। हादसे में ब्रेजा सवार पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। बस में सवार करीब एक दर्जन यात्री भी दुर्घटना में घायल हुए हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए रेवाड़ी सिविल अस्पताल के ट्रामा सेंटर और कई नीजि अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
जयपुर से दिल्ली जा रही थी हरियाणा रोडवेज की बस
जानकारी के अनुसार हरियाणा रोडवेज की एक बस जयपुर से दिल्ली जा रही थी। रेवाड़ी में साल्हावास कट के नजदीक तेज रफ्तार बस ने दिल्ली से जयपुर की ओर जा रही ब्रेजा कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इतना ही नहीं रोडवेज में सवार 11 यात्री भी हादसे में घायल हुए है। सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। साथ ही पांचों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिया गया है। पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है। मृतकों की पहचान गांव लाधूवास के रहने वाले महेश (23), सचिन(25), सोनू(24), कपिल(20) और नितेश(21) के रूप में हुई है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)