51 साल से चल रहा हरियाणा-यूपी का सुलझेगा सीमा विवाद, 5 जुलाई को हाई कोर्ट करेगा फैसला
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 01 Jul, 2023 11:01 AM

हरियाणा-यूपी के बीच 51 साल चल रहा सीमा विवाद सुलझने के कगार पर आ गया है। इसे लेकर दोनों राज्यों के राजस्व अधिकारी पैमाइश कर रहे है।
चंडीगढ़: हरियाणा-यूपी के बीच 51 साल चल रहा सीमा विवाद सुलझने के कगार पर आ गया है। इसे लेकर दोनों राज्यों के राजस्व अधिकारी पैमाइश कर रहे है। जिसे लेकर 5 जुलाई को हाई कोर्ट में इसका फैसला होगा। वहीं 1975 में दीक्षित अवार्ड के तहत लगाए पिलरों की पहचान और पैमाइश करने कर दोबारा सीमा तय होने के बाद लगाए जाएंगे। इस विवाद को निपटने से हरियाणा के यमुनानगर,करनाल,पानीपत,सोनीपत, फरीदाबाद पलवल और यूपी के गाजियाबाद,ग्रेटर नोएडा, शामली,बागपत समेत 146 गांवों को राहत मिलेगी।
मामले को लेकर 6725 बार हो चुकी हैं बैठक
बता दें कि यह पूरा मामला यमुना किनारे 9,265 एकड़ जमीन का है। जिसे लेकर लेकर 6725 बार बैठकें हो चुकी है। साथ ही कई बार हिंसक झड़प भी हो चुकी हैं। जिसमें 24 लोगों की जान गई और 1400 लोग जख्मी हुए। इस मामले को लेकर 2 हजार से अधिक केस कोर्ट में है। साल 2019 में तय हुआ था कि पिलर लगा दिए जाए, लेकिन नहीं लगाया गया। हरियाणा की तरफ से पैमाइश हो चुकी है। यूपी की तरफ से पैमाइश हो रही है। वहीं पानीपत के तामशाबाद में हाईकोर्ट के आदेश के बाद 26 पिलर लगाए जा रहे हैं।
विवाद का क्या है वजह?
सीमा से जुड़े असली विवाद अवैध खनन का है। इससे यमुना की धार बदलती रहती है। वह कभी हरियाणा तो कभी यूपी की तरफ चली जाती है,जिससे यूपी की जमीन हरियाणा में चली जाती है। जिसे किसान कब्जा कर लेते है और दोनों राज्यों के लोग अपनी जमीन होने का दावा करते है,जिससे विवाद छिड़ जाता है। वहीं अवैध खनन के चलते सरकार को हर साल 5 करोड़ का राजस्व का नुकसान होता है। अब इस मामले की सुनवाई के बाद दोनों राज्यों का विवाद खत्म हो जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
Related Story

हरियाणा में फिर टला खेल महाकुंभ, इस वजह से लिया गया यह फैसला?

Haryana Weather: हरियाणा में आज इन जिलों में बरसेंगे बादल, चलेंगी तेज हवाएं...लोग रहें सावधान

हरियाणा में 42 साल पुराने हनुमान मंदिर पर चलेगा बुलडोजर, नोटिस देख लोगों में बढ़ा गुस्सा, कर दिया...

यूपी का कुख्यात गैंगस्टर पुलिस के लिए बना सिरदर्द, घर में घुसकर चलाई ताबड़तोड़ गोलियां

हरियाणा के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर, HSSC जारी करेगा भर्तियों का सालाना कलेंडर

Rain Alert in Haryana: हरियाणा में इन 8 जिलों के लोग रहे सावधान! गरज-चमक के साथ चलेंगी तेज हवाएं

हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, इन Electric Vehicles पर बहाल होगी Subsidy

हरियाणा में आंगनवाड़ी वर्कर्स को बड़ी राहत, सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

हरियाणा में बांग्लादेशियों पर कार्रवाई, महेंद्रगढ़ से 14 को किया डिपोर्ट

हरियाणा CET के अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, रेलवे चलाएगा दो स्पेशल ट्रेन, देखें टाइमिंग