Haryana TOP 10: आज फरीदाबाद में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे डिप्टी CM, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें

Edited By Gourav Chouhan, Updated: 12 Oct, 2022 07:30 AM

haryana top 10 read daily top news of haryana pradesh

यह कार्यक्रम सुबह साढ़े 10 बजे सोहना-बल्लभगढ़ मार्ग पर स्थित तेवतिया फार्म पर आयोजित किया जाएगा। आसपास के जिले से बड़ी संख्या में लोग डिप्टी सीएम को सुनने के लिए फरीदाबाद पहुंचेंगे।

डेस्क: उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला आज फरीदाबाद में जन आशीर्वाद कार्यक्रम के तहत एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम सुबह साढ़े 10 बजे सोहना-बल्लभगढ़ मार्ग पर स्थित तेवतिया फार्म पर आयोजित किया जाएगा। आसपास के जिले से बड़ी संख्या में लोग डिप्टी सीएम को सुनने के लिए फरीदाबाद पहुंचेंगे।

JJP ने नकारी भव्य बिश्नोई के लिए प्रचार करने की बात, गठबंधन को लेकर भी नहीं हुआ अंतिम फैसला

 जजपा के चीफ मीडिया कोऑर्डिनेटर दीपकमल सहारण ने पंजाब केसरी से बातचीत में बताया कि अभी ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है। 

BJP में शामिल हुए पूर्व विधायक धंतौड़ी ने हुड्डा पर साधा निशाना, बोले- अपनी हार भूल गए क्या

नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की टिप्पणी का जवाब देते हुए भजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक अनिल धंतौड़ी ने कहा कि यह उनकी 75 पार की उम्र का तकाजा है कि वह भूल गए कि वह 82 में अपने पहले चुनाव में बुरी तरह हारे थे।

कांग्रेस की गाड़ी स्टार्ट नहीं होती, इसलिए दूसरी गाड़ियों में बैठ रहे हैं इनके नेता : धनखड़

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने भी कांग्रेस को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की फ्लाइट टेक ऑफ नहीं कर रही। 

कांग्रेस मुक्त भारत बनाने का सपना साकार होने के बेहद नजदीक : मूलचंद शर्मा

हरियाणा के परिवहन व खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कांग्रेस के कई नेताओं द्वारा भाजपा का दामन थामने  पर कहा कि "कांग्रेस मुक्त भारत'' का सपना साकार होने के बेहद नजदीक है। 

उम्मीदवार की घोषणा होते ही पूरे लाव-लश्कर के साथ मैदान में उतरेगी कांग्रेस : उदयभान

उदयभान ने बताया कि उम्मीदवार की घोषणा होते ही आदमपुर उपचुनाव में कांग्रेस पूरे लाव-लश्कर के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी।

सुलझ सकता है SYL का मुद्दा: हरियाणा-पंजाब के CM करेंगे बैठक, 14 अक्टूबर की तारीख तय

हरियाणा और पंजाब के बीच चला आ रहा सतलुज-यमुना लिंक नहर का मुद्दा सुलझ सकता है। दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री 14 अक्टूबर को बैठक करने जा रहे हैं।

AAP उम्मीदवार सतेंद्र सिंह ने भरा नामांकन, राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता भी रहे मौजूद

आम आदमी पार्टी के आदमपुर विधानसभा उप चुनाव के उम्मीदवार सतेंद्र सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया।  इस मौके पर हरियाणा प्रभारी डॉ सुशील गुप्ता, अशोक तंवर, देवेंद्र बैनीवाल ने नामांकन दाखिल करवाया।

9 दिसंबर को भिवानी में JJP के स्थापना दिवस पर होगी बड़ी रैली, पार्टी के दिग्गज रहेंगे मौजूद

 जननायक जनता पार्टी का चौथा स्थापना दिवस 9 दिसंबर को भिवानी जिले में मनाया जाएगा। स्थापना दिवस पर पार्टी द्वारा प्रदेश स्तरीय रैली का आयोजन किया जाएगा। 

पुलिस लाइन के पास स्क्रैप व्यापारी से ढाई लाख की लूट, विरोध करने पर चाकू से हमला

शहर के स्क्रैप व्यापारी लक्ष्मी नारायण से बाइक सवार दो बदमाशों ने चाकू की नोक पर ढाई लाख रूपये की लूट की और विरोध करने पर उसके हाथ पर हमला भी कर दिया। 

Kurukshetra University के हॉस्टल के खाने में मिले कीड़े, गुस्साए छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन

देश की टॉप यूनिवर्सीटी में से एक कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के गर्ल हॉस्टल में खाने में कीड़े मिलने के बाद हंगामा हो गया। इसे लेकर सैंकड़ो की संख्या में गुस्साए छात्र-छात्राओं ने वीसी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!