Edited By Isha, Updated: 11 Oct, 2022 03:06 PM

आम आदमी पार्टी के आदमपुर विधानसभा उप चुनाव के उम्मीदवार सतेंद्र सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया। सभी नेता करीब 11 बजे सभी लघु सचिवालय पहुंच गए थे। इस मौके पर हरियाणा प्रभारी डॉ सुशील गुप्ता, अशोक तंवर, देवेंद्र बैनीवाल ने नामांकन दाखिल करवाया।
हिसार: आम आदमी पार्टी के आदमपुर विधानसभा उप चुनाव के उम्मीदवार सतेंद्र सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया। सभी नेता करीब 11 बजे सभी लघु सचिवालय पहुंच गए थे। इस मौके पर हरियाणा प्रभारी डॉ सुशील गुप्ता, अशोक तंवर, देवेंद्र बैनीवाल ने नामांकन दाखिल करवाया।
इससे पहले उन्होंने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर फूल माला अर्पित की। इसके बाद वे सीधे लघु सचिवालय पहुंचे। इस मौके पर हरियाणा प्रभारी डॉ सुशील गुप्ता, सीनियर लीडर अनुराग ढांडा, डॉ अशोक तंवर, संगठन मंत्री प्रवीण प्रभाकर गौड़ ने कहा कि यह चुनाव विदेशी वर्सेज देशी का हो रहा है। आदमपुर की जनता सतेंद्र को चाहती है जो कि वहीं पर पढ़ा और वहीं पर बड़ा हुआ,जबकि भव्य अमेरिका से लैंड हुए है। सुशील गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस में लड़ाई चल रही है, इसी के चलते पार्टी उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया जा रहा।