पेपर लीक के झांसे से 37 अभ्यर्थियों को ठगने का प्रयास, ऐसे हुआ पूरे मामले का खुलासा

Edited By Isha, Updated: 23 Dec, 2025 12:21 PM

an attempt was made to defraud 37 candidates with the promise of leaked exam pap

सी. एस. आई. आर. यू.जी.सी. नैट परीक्षा का पेपर लीक करवाने का झांसा देकर प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के 37 अभ्यर्थियों से ठगी के प्रयास का मामला सामने आया है। पुलिस ने 5 पर केस दर्ज किया और 2

गोहाना : सी. एस. आई. आर. यू.जी.सी. नैट परीक्षा का पेपर लीक करवाने का झांसा देकर प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के 37 अभ्यर्थियों से ठगी के प्रयास का मामला सामने आया है। पुलिस ने 5 पर केस दर्ज किया और 2 को गिरफ्तार कर लिया। गोहाना क्षेत्र के चिड़ाना गांव स्थित बंद पड़े रयात बाहरा इंस्टीच्यूट में फिलहाल एक कबड्डी अकादमी संचालित है। 17 दिसम्बर को अभ्यर्थियों को यहां लाया गया था। उनसे कहा गया कि 18 दिसम्बर को होने वाली सी.एस.आई. आर. यू.जी.सी. नैट परीक्षा से पहले उन्हें प्रश्नपत्र उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। कैमिस्ट्री और लाइफ साइंस विषयों के अभ्यर्थियों से ए और बी सैट के प्रश्नपत्र देने का दावा किया गया।

 
सी. एम. फ्लाइंग की टीम ने पुलिस के साथ इसी दौरान यहां पर छापा मारकर जांच की तो सामने आया कि 18 दिसम्बर को परीक्षा में आया वास्तविक प्रश्नपत्र और अभ्यर्थियों को दिखाई गई फोटो प्रतियां पूरी तरह अलग थीं। पुलिस ने रोहतक के करौथा गांव के नीरज धनखड़ और सचिन को गिरफ्तार किया है। नीरज दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत है जबकि सचिन सेना में नौकरी करता है। जांच में यह भी सामने आया कि नीरज के मोबाइल फोन पर प्रश्नपत्र उसके भाई धीरज द्वारा भेजा गया था। अभ्यधियों को यहां पर पवन भारद्वाज और गांव मुंडलाना के आशीष को भिजवाया था। पहले अभ्यर्थी पानीपत में इसराना के एन.सी. कॉलेज के पास एकत्रित हुए जहां से उनको चिढ़ाना लाया गया था। ए.सी.पी. राहुल देव ने कहा कि झांसा देकर अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। मामले की जांच के लिए एस.आई.टी. गठित कर दी गई है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!