Edited By Yakeen Kumar, Updated: 17 Dec, 2025 05:19 PM

सोनीपत जिले के गोहाना क्षेत्र में गांव बड़ोता के पास देर रात चारे से भरी एक ट्राली में आग लगने की घटना सामने आई है। आग इतनी तेज थी कि ट्राली में भरा सारा तूड़ा जलकर राख हो गया।
गोहाना (सुनील जिंदल) : सोनीपत जिले के गोहाना क्षेत्र में गांव बड़ोता के पास देर रात चारे से भरी एक ट्राली में आग लगने की घटना सामने आई है। आग इतनी तेज थी कि ट्राली में भरा सारा तूड़ा जलकर राख हो गया। घटना के कारण आसपास अफरा-तफरी मच गई, वहीं पास में स्थित पेट्रोल पंप के चलते बड़ा हादसा होने का खतरा भी बना रहा।
जानकारी के अनुसार, गोहाना के गांव खंदराई निवासी एक पशु चारा व्यापारी अग्रसेन असंध से ट्राली में चारा भरकर दिल्ली ले जाने वाला था। व्यापारी ने रात करीब 12 बजे बड़ोता गांव के पास पेट्रोल पंप के नजदीक ट्राली खड़ी की और अपने गांव चला गया।
राहगीर ने फोन कर दी सूचना
अग्रसेन ने बताया कि रात करीब 2 बजे किसी राहगीर ने फोन कर उसे सूचना दी कि उसकी ट्राली में आग लगी हुई है। मौके पर पहुंचा तो ट्राली पूरी तरह आग की चपेट में थी। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड और पुलिस को तुरंत सूचना दी।

फायर ब्रिग्रेड ने मुश्किल से काबू पाया
फायर ब्रिगेड कर्मचारियों के अनुसार, रात करीब 2 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। टीम ने मौके पहुंचकर कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान सदर थाना पुलिस और डायल 112 की टीम भी मौके पर मौजूद रही।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)