Edited By Yakeen Kumar, Updated: 23 Dec, 2025 03:03 PM

यमुनानगर जिले में मंगलवार सुबह घने कोहरे के चलते एक सड़क हादसा हो गया। जगाधरी-पोंटा साहिब नेशनल हाईवे पर मुंडाखेड़ा गांव के पास तेज रफ्तार एक ट्रक ने लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को साइड से टक्कर मार दी।
यमुनानगर (परेवज खान) : यमुनानगर जिले में मंगलवार सुबह घने कोहरे के चलते एक सड़क हादसा हो गया। जगाधरी-पोंटा साहिब नेशनल हाईवे पर मुंडाखेड़ा गांव के पास तेज रफ्तार एक ट्रक ने लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को साइड से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई और चालक लकड़ियों के नीचे दब गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह करीब 6 बजे क्षेत्र में घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे विजिबिलिटी बेहद कम थी। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राली को टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक लड़कियों के नीचे दब गया। जबकि दूसरे युवक मुश्किल से जान बचाई। हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
ईंट भट्ठे पर जाकर मजदूरों से मदद मांगी
ट्रैक्टर पर सवार दूसरे युवक ने तुरंत पास के एक ईंट भट्ठे पर जाकर मजदूरों से मदद मांगी। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने कड़ी मशक्कत के बाद लकड़ियों के नीचे दबे चालक को बाहर निकाला और उसे गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया।

ट्रैक्टर चालक की हालत गंभीर
घटना के प्रत्यक्षदर्शी इमरान और बुशरा ने बताया कि हादसे के समय ट्रैक्टर चालक बुरी तरह घायल हो गया था। उसके शरीर में कई जगह गंभीर चोटें आई हैं और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
आरोपी ट्रक चालक की तलाश
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने यातायात को सुचारु कराया और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सड़क से हटवाया। फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)