हरियाणा में अब जेब पर भारी पड़ेगा सफर, 1 अप्रैल से बढ़ रहे हैं Toll Tax के रेट....यहां देखें डिटेल

Edited By Isha, Updated: 29 Mar, 2025 02:39 PM

haryana increases toll tax travel costs to rise from april 1

हरियाणा में सफर अब और महंगा हो गया है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने टोल टैक्स दरों में 5 से 25 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है, जो 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी। यह बढ़ोतरी राज्यभर के हाईवे

हरियाणा डेस्क: हरियाणा में सफर अब और महंगा हो गया है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने टोल टैक्स दरों में 5 से 25 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है, जो 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी। यह बढ़ोतरी राज्यभर के हाईवे और एक्सप्रेसवे के विभिन्न टोल प्लाजा पर की गई है, जिससे आम वाहन चालकों की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।  कुछ टोल प्लाजा जैसे दादरी के मोरवाला, अंबाला के शंभू, और रोहतक के मकड़ौली की नई दरें अभी जारी नहीं हुई हैं। उम्मीद है कि जल्द ही इनकी नई दरें भी घोषित कर दी जाएंगी।

 
यहां -यहां होगा टोल महंगा

  • फरीदाबाद-पलवल हाईवे (एनएच-19) पर स्थित गदपुरी टोल प्लाजा पर टोल टैक्स में 5 से 20 रुपये तक की वृद्धि हुई है। अब कार चालकों को एक तरफ के लिए 125 रुपये देने होंगे, जबकि दोनों तरफ से यात्रा करने पर 185 रुपये लगेंगे। भारी वाहनों के लिए भी दरें बढ़ी हैं—ट्रक चालकों को अब एक तरफ 400 रुपये और दोनों तरफ के लिए 600 रुपये चुकाने होंगे।
  •  गुरुग्राम-जयपुर हाईवे पर खेड़की दौला टोल प्लाजा पर निजी वाहनों के लिए टोल दरों में 5 रुपये का इजाफा हुआ है। यहां अब कार, जीप, वैन से 85 रुपये, मिनी बस से 125 रुपये और ट्रक/बस से 255 रुपये लिए जाएंगे। इसके अलावा, मासिक पास की कीमतें भी बढ़ा दी गई हैं।
  •  महेंद्रगढ़ जिले में दो टोल प्लाजा—सिरोही बहाली नांगल चौधरी और नारनौल के जाट गुवाना पर टोल टैक्स 5% तक बढ़ा दिया गया है। सिरोही बहाली नांगल चौधरी टोल पर अब कार चालकों को 140 रुपये (पहले 135 रुपये) देने होंगे, जबकि मिनी बस के लिए 225 रुपये और ट्रकों के लिए 470 रुपये कर दिए गए हैं।
  •  दिल्ली-पटियाला हाईवे (एनएच-44) पर जींद स्थित खटकड़ टोल प्लाजा पर कार चालकों को अब एक तरफ के लिए 125 रुपये और दोनों तरफ के लिए 185 रुपये देने होंगे। भारी वाहनों के लिए भी दरें 20 से 25 रुपये तक बढ़ी हैं।
  •  करनाल के घरौंडा टोल प्लाजा पर अब कार, जीप, वैन के लिए 195 रुपये टोल लगेगा, जबकि मासिक पास के लिए 6425 रुपये चुकाने होंगे। हल्के व्यवसायिक वाहनों के लिए दरें 310 रुपये तक बढ़ाई गई हैं।
  •  झज्जर जिले में कुल 5 टोल प्लाजा हैं, जिनमें बादली, मांडोठी, छारा, डीघल और रोहद टोल शामिल हैं। छारा टोल पर अब कार चालकों को 75 रुपये देने होंगे, जबकि बस और ट्रक चालकों को 245 रुपये का भुगतान करना होगा।
  •  हिसार में एनएचएआई के चार टोल प्लाजा—रामायण, लांधड़ी, बाडोपट्टी और चौधरीवास पर 5% तक टोल टैक्स बढ़ा दिया गया है। अब लांधड़ी टोल पर कार चालकों को 100 रुपये देने होंगे, जबकि भारी वाहनों के लिए दरें 600 रुपये तक पहुंच सकती हैं।
  •  लुधियाना के लाडोवाल टोल प्लाजा पर भी 1 अप्रैल से नई दरें लागू होंगी। अब कार, जीप और वैन को 15 रुपये, हल्के व्यवसायिक वाहनों को 25 रुपये, जबकि बस और ट्रकों को 45 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे।
  •  एनएचएआई ने यह भी स्पष्ट किया है कि जिन वाहनों में फास्ट टैग नहीं होगा, उन्हें दोगुना टोल देना होगा। इसलिए वाहन चालकों को जल्द से जल्द फास्ट टैग लगवाने की सलाह दी गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!