Edited By Manisha rana, Updated: 26 Nov, 2024 01:52 PM
हरियाणा के पहले हवाई अड्डे जल्द ही उड़ानें शुरू होगी। दरअसल हिसार हवाई अड्डे का लाइसेंस बनकर लगभग तैयार हो चुका है।
हरियाणा डेस्कः हरियाणा के पहले हवाई अड्डे जल्द ही उड़ानें शुरू होगी। दरअसल हिसार हवाई अड्डे का लाइसेंस बनकर लगभग तैयार हो चुका है। इसके बाद हिसार से घरेलू उड़ान शुरू हो सकती है। बताया जा रहा है कि 2025 की शुरुआत में ही हिसार से जहाज उड़ाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसको लेकर हिसार दौरे के दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा था कि प्रधानमंत्री ही यहां से उड़ानों को हरी झंडी दिखाएंगे।
बता दें हिसार एयरपोर्ट पर लगी 44 आपत्तियां दूर कर ली गई हैं। साथ ही अतिरिक्त फायर ट्रैवल व्हीकल का इंतजाम भी हरियाणा सरकार ने कर लिया है। नियमानुसार एयरपोर्ट के संचालन के लिए कम से कम 2 फायर ट्रैवल व्हीकल की जरूरत होती है, मगर हिसार एयरपोर्ट के पास एक ही फायर ट्रैवल व्हीकल था। इस व्हीकल को केरल के कोचीन एयरपोर्ट से लाया गया है। एयरपोर्ट को लाइसेंस मिलने के बाद उड़ान के लिए तैयारी शुरू की जाएगी।
5 राज्यों से जुड़ेगा हरियाणा
हिसार एयरपोर्ट को 5 राज्यों से जोड़ने की योजना है। हिसार से चंडीगढ़, अयोध्या, अहमदाबाद, जयपुर और जम्मू के लिए फ्लाइट शुरू की जाएंगी। उड़ानों के लिए एलायंस एयर एविएशन लिमिटेड के साथ समझौता हो चुका है। हरियाणा सरकार आयोध्या के लिए पहली फ्लाइट शुरू करेगी। वहीं, 1 सितंबर 2022 को हिसार एयरपोर्ट का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर किया गया।
पैसेंजर टर्मिनल का शिलान्यास कर सकते हैं PM
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट पर पैसेंजर टर्मिनल का शिलान्यास कर सकते हैं। पूर्व एविएशन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने इसकी जानकारी देते हुए कहा था कि 10 हजार फीट रनवे निर्माण सहित दूसरे चरण के काम पर 503 करोड़ की राशि खर्च हो चुकी है। यह देश का अति आधुनिक हवाई अड्डा होगा। इसमें नाइट लेंडिंग की सुविधा भी होगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)