Edited By Deepak Kumar, Updated: 28 May, 2025 05:02 PM

हरियाणा में कोरोना के केस मिलने के बाद सभी नागरिक अस्पतालों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। हिसार के नागरिक अस्पताल में सभी डॉक्टर्स व पैरा मेडिकल स्टाफ को कोरोना से बचाव के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने लिए कहा...
हिसार (विनोद सैनी) : हरियाणा में कोरोना के केस मिलने के बाद सभी नागरिक अस्पतालों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। हिसार के नागरिक अस्पताल में सभी डॉक्टर्स व पैरा मेडिकल स्टाफ को कोरोना से बचाव के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने लिए कहा गया है।
सिविल सर्जन डॉक्टर सपना गहलावत ने कहा कि महानिदेशक स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में कोविड के केस मिलने के बाद सभी सिविल सर्जन के साथ विस्तार से चर्चा की है। गुरुग्राम और फरीदाबाद में जरूर कोरोना के नए वेरिएंट के केस मिल हैं परंतु हिसार में अभी तक कोई भी केस नहीं मिला है। टेस्टिंग के लिए हमारे पास पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आइसोलेशन वाॅर्ड बनाने के निर्देश दे दिए गए हैं। नागरिक अस्पताल हिसार में स्टाफ को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं जैसे कि मास्क लगाना,हाथों को सेनेटाइज करना व उचित दूरी बनाकर रखना।
आमजन से अपील करते हुए डॉक्टर सपना गहलावत ने कहा कि भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। घर में किसी सदस्य को खांसी बुखार जुकाम है तो अपनी जांच अवश्य करवाएं। उन्होंने कहा कि जिस वेरिएंट के केस मिले हैं उसके लक्षण खांसी, बुखार और जुकाम जैसे ही हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)