Moosewala के हत्यारे प्रियव्रत फौजी का भाई Encounter में ढेर, साथियों ने की गद्दारी, SP बोले- हार्ट अटैक है या सदमा से मरा

Edited By Isha, Updated: 08 Jul, 2023 08:43 AM

gangstar priyavrat fauji brother rakesh encounter in panipat

पुलिस मुठभेड़ में पानीपत के समालखा कस्बे के गांव ढोडपुर के नजदीक लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर प्रियव्रत का छोटा भाई राकेश ढेर हो गया, जबकि एक अन्य बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। गाड़ी में तीन व्यक्ति सवार बताए जा रहे। मृतक का भाई प्रियव्रत उर्फ फौजी...

पानीपत(सचिन): पुलिस मुठभेड़ में पानीपत के समालखा कस्बे के गांव ढोडपुर के नजदीक लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर प्रियव्रत का छोटा भाई राकेश ढेर हो गया, जबकि एक अन्य बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। गाड़ी में तीन व्यक्ति सवार बताए जा रहे। मृतक का भाई प्रियव्रत उर्फ फौजी रंगदारी के पानीपत और कुरुक्षेत्र के मामले में आरोपी है। बदमाशों के एक अन्य साथी के बारे में अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। 

PunjabKesari

ऐसे हुआ बदमाशों को एनकाउंटर 

पुलिस सूत्रों के अनुसार, कुछ दिनों पहले बदमाशों की उनके अपने एक-दो साथियों से अनबन हो गई थी, जिसके चलते उनमें रंजिश पैदा हो गई। इसी बीच बदमाशों ने अनबन की जानकारी पुलिस के मुखबिर को दी और बताया कि राकेश अपने साथियों के साथ समालखा में है। सीआईए-टू पानीपत प्रभारी वीरेंद्र कुमार शुक्रवार की रात आठ बजे के करीब टीम के साथ गश्त पर थे। तभी उनको सूचना मिली की एक गाड़ी में कुछ संदिग्ध किस्म के लोग पानीपत की तरफ आ रहे हैं। बदमाश बिना नंबर प्लेट की सिल्वर गाड़ी में सवार थे। सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपियों का पीछा किया। जैसे ही वे नारायणा रोड पर ढोडपुर मोड़ के पास पहुंचे तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस ने बदमाशों को सरेंडर करने को कहा, लेकिन बदमाशों ने फायरिंग चालू रखी। इसी दौरान पुलिस की ओर जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों को गोलियां लगी, जबकि तीसरा मौके से फरार हो गया। पुलिस दोनों बदमाशों को लेकर सिविल अस्पताल पहुंची, जहां चेकअप के बाद एक को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि दूसरे की हालत नाजुक होने पर उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया।

PunjabKesari

पूरे शरीर में चोट के कोई निशान नहीं 

SP ने बताया कि राकेश उर्फ राका की मौत हो गई। हमने डॉक्टर को कहा है कि राकेश की सभी चोटों की बारीकी से वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी करें। पोस्टमार्टम की भी वीडियोग्राफी कराएं। फिलहाल डॉक्टरों ने बताया कि इसके सिर्फ पैर में ही चोट के निशान हैं।इसके अलावा राकेश के पूरे शरीर पर कोई निशान नहीं है।  अब पोस्टमार्टम में ही क्लीयर होगा कि मौत किस वजह हुई है। क्या यह हार्ट अटैक है या सदमा है। राकेश, सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में आरोपी प्रियव्रत फौजी का भाई था। सोनू के खिलाफ भी रंगदारी मांगने के कई मामले दर्ज हैं।

PunjabKesari

प्रियव्रत फौजी का छोटा भाई था राकेश

पुलिस जांच में शव की शिनाख्त 32वर्षीय राकेश उर्फ राका निवासी सिसाना सोनीपत के रूप में हुई। राकेश उर्फ राका लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर प्रियव्रत फौजी का छोटा भाई था। वहीं  अन्य घायल की पहचान प्रवीण उर्फ सोनू जाट निवासी हरी नगर पानीपत के रूप में हुई। सोनू जाट के पैर में गोली लगी हुई है। पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत देर रात करीब 11बजे सिविल अस्पताल में पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

PunjabKesari

मारे गए दोनों आरोपी थे वांटेड

SP ने बताया कि पिछले दिनों शहर के एक बड़े मिष्ठान भंडार संचालक और एक डेयरी संचालक से जेल से फोन करके फिरौती मांगी गई थी। रंगदारी न देने पर दोनों को जान से मारने की धमकियां दी गई थीं। इसी मामले में यह दोनों आरोपी वांटेड थे। शुक्रवार शाम को दोनों आरोपी फिर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में निकले थे। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिल गई।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!