Edited By Deepak Kumar, Updated: 10 Aug, 2025 05:20 PM

करनाल के बसताड़ा गांव के खेतों में लापता युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने का मामला सामने आया है। शव मिलने की शिकायत पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
करनालः जिले के बसताड़ा गांव के खेतों में लापता युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने का मामला सामने आया है। शव मिलने की शिकायत पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मृतक युवक कोहंड गांव का रहने वाला है। मृतक के चेहरे पर चोट के काफी निशाना पड़े हुए है। ये मामला हत्या या कुछ और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा होगा।
मेरे भाई की हत्या की गई हैः परिजन
मृतक युवक के भाई ने बताया कि राक्षबन्धन से एक दिन पहले शाम 6 बजे से 2 युवक मेरे भाई को घर से बुलाकर ले गए थे, जिन्होंने बोला कि पानीपत जाकर बाइक ठीक कराकर लाएंगे, उसके बाद मेरा भाई नहीं लौटा, तो हमने भाई के लापता होनी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा कि मेरे भाई की हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौप दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक के मौत के कारणों का पता चल सकेगा। फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मामला दर्ज कर जांच की शुरूः जांच अधिकारी
मामले को लेकर पुलिस जांच अधिकारी गौरव ने बताया कि सरपंच बसताड़ा की ओर से उन्हें सूचना मिली प्राप्त हुई थी कि गांव के खेतों में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी। उस वक्त मृतक के शव की पहचान नहीं हो सकी थी। उन्होंने कहा कि खेत मालिक के बयान पर ही हमने मामला दर्ज कर दिया था। उसके बाद दोपहर को युवक की शिनाख्त गांव कोहंड निवासी के रूप में हुई थी। उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में मामला हत्या का लग रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम कराया जाएगा। उसके बाद स्थिति साफ हो पाएगी। युवक के चेहरे पर चोट के निशान भी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)