Edited By Deepak Kumar, Updated: 30 Jul, 2025 02:17 PM

बल्लभगढ़ सेक्टर-3 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक 28 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लोन चुकाने में असमर्थ होने के कारण वह काफी तनाव में था।
फरीदाबाद (अनिल राठी) : बल्लभगढ़ सेक्टर-3 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक 28 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही सेक्टर 3 पुलिस चौकी से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार युवक भूपेश अपनी मां और छोटे भाई के साथ ग्राउंड फ्लोर के मकान नंबर 2557 में रहता था। घटना मंगलवार शाम करीब 6:30 से 7:00 बजे के बीच की है। उस समय भूपेश की मां और भाई दवाई लेने के लिए बाहर गए हुए थे। जब वे लौटे तो देखा कि भूपेश ने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि भूपेश रैपीडो ऐप पर बाइक चलाकर सवारी करता था और उसी से अपने घर का खर्च चलाता था। उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। वह मां और छोटा भाई दोनों दिव्यांग हैं। खुद भूपेश भी दिव्यांग था। परिवार वालों ने बताया कि उसने कई ऑनलाइन लोन ऐप और बैंकों से लगभग 8 लाख रुपये का कर्ज ले रखा था। लोन चुकाने में असमर्थ होने के कारण वह काफी तनाव में था। लोन एजेंटों के कॉल और दबाव से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया।
इस मामले पर सेक्टर 3 चौकी के पुलिसकर्मी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)