पूर्व शिक्षा मंत्री प्रोफेसर रामबिलास शर्मा ने किया ओला प्रभावित दर्जनों गांवो का दौरा, किसानों को दिया भरोसा

Edited By Mohammad Kumail, Updated: 20 Mar, 2023 07:21 PM

former education minister rambilas sharma visited hail affected villages

पूर्व शिक्षा मंत्री प्रोफेसर रामबिलास शर्मा ने आज  क्षेत्र के ओला प्रभावित दर्जनों गांवो का प्रशासनिक अधिकारियों के साथ दौरा कर ओलावृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लिया...

महेंद्रगढ़ (प्रदीप बालरोडिया) : पूर्व शिक्षा मंत्री प्रोफेसर रामबिलास शर्मा ने आज  क्षेत्र के ओला प्रभावित दर्जनों गांवो का प्रशासनिक अधिकारियों के साथ दौरा कर ओलावृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लिया। इस मौके पर उनके साथ महेंद्रगढ़ एसडीएम हर्षित कुमार,  नायब तहसीलदार दयाचंद भी मौजूद रहे।

पूर्व शिक्षा मंत्री प्रोफेसर रामबिलास शर्मा ने कहा कि संकट की घड़ी में किसान को अकेला नहीं छोड़ा जाएगा। प्रदेश सरकार उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि सरकार गिरदावरी कर किसानों को उचित मुआवजा देगी। इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा शासनकाल में किसानों का हित सुरक्षित है। वर्ष 2015 में हुई ओलावृष्टि के दौरान किसानों को उनकी फसल के नुकसान का प्रदेश सरकार ने मुआवजा दिया था। जो हरियाणा गठन के बाद महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक था। पूर्वशिक्षा मंत्री प्रोफेसर रामबिलास शर्मा ने गावजाट, आदलपुर, बसई, मालड़ा, भालखी, बवानियां, पाली, बवाना सहित दर्जनों गांव का दौरा कर उनकी फसल के नुकसान का जायजा लिया।

पूर्व शिक्षामंत्री प्रोफेसर रामबिलास शर्मा को ओला प्रभावित पीड़ित किसानों ने बताया कि उनकी फसल सरसों व गेहूं पूरी तरह से नष्ट हो गई है। पूर्व शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने किसानों को भरोसा दिलाया कि वे उनकी आवाज को मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे और उन्हें मुआवजा दिलाने का प्रयास करेंगे। एसडीएम हर्षित कुमार ने कहा कि वह फसलों की गिरदावरी कराकर और अधिकारियों कर्मचारियों के सहयोग से किसानों की मांग को सरकार तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)       

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!