Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 15 Jul, 2024 06:52 PM
शहर के नामी प्राइवेट अस्पताल में विदेशी महिला मरीज के साथ अस्पताल के स्टाफ द्वारा गंदी बात किए जाने का मामला सामने आया है। मरीज के परिजनों को जब इस बारे में पता लगा तो उन्होंने सेक्टर-50 थाने में शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। एसीपी ईस्ट रिशिकांत के...
गुड़गांव, (ब्यूरो): शहर के नामी प्राइवेट अस्पताल में विदेशी महिला मरीज के साथ अस्पताल के स्टाफ द्वारा गंदी बात किए जाने का मामला सामने आया है। मरीज के परिजनों को जब इस बारे में पता लगा तो उन्होंने सेक्टर-50 थाने में शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। एसीपी ईस्ट रिशिकांत के मुताबिक, आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से कजाकिस्तान निवासी एक महिला को गंभीर बीमारी के कारण गुड़गांव के आर्टिमिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीमार महिला के परिजन अस्पताल के पास ही एक होटल में रुके हुए हैं। आरोप है कि महिला की देखरेख के लिए अस्पताल प्रबंधन की तरफ से ठाकुर नाम के व्यक्ति को अटैंडेंट लगाया था। आरोप है कि 14 जुलाई को बीमार विदेशी महिला का डायपर बदलने के लिए अस्पताल प्रबंधन ने ठाकुर को भेजा था जिसने डायपर बदलने के दौरान महिला मरीज के साथ गंदी हरकत शुरू कर दी।
इस बारे में जब बीमार महिला की बेटी को पता लगा तो उसने पहले तो अस्पताल प्रबंधन से इस बारे में शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई न होने पर उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। सेक्टर-50 थाने में इस मामले की शिकायत दी गई जिसके बाद पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 64(2) के तहत केस दर्ज कर लिया। वहीं, मामले में थाना प्रभारी ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। उधर, एसीपी ईस्ट रिशिकांत ने बताया कि मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
वहीं, अस्पताल के स्टाफ द्वारा की गई इस हरकत को लेकर जब अस्पताल प्रबंधन से बात की गई तो उन्होंने मामले को टाल दिया और कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। आर्टिमिस अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि उनसे जो भी जानकारी चाहिए तो वह लिखित में उन्हें दें। हैरत की बात यह है कि इस नामी अस्पताल में महिला मरीज की देखभाल के लिए प्रबंधन द्वारा एक पुरूष अटेंडेंट भेज दिया जिसके माध्यम से महिला मरीज के कपड़े बदलवाए जा रहे थे। इस कृत्य के बाद अब मरीजों का विश्वास अस्पताल से उठने लगा है। वहीं, देर शाम अस्पताल प्रबंधन ब्यान जारी कर खानापूर्ति करता नजर आया।