Edited By Isha, Updated: 13 Dec, 2025 12:19 PM

नर्सिंग कॉलेज विवाद में हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने हिसार में छात्राओं, अभिभावकों, प्रशासन और चेयरमैन को आमने-सामने बुलाकर दो घंटे सुनवाई की। छात्राओं ने कहा, 'कॉलेज चेयरमैन जगदीश
हिसार: नर्सिंग कॉलेज विवाद में हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने हिसार में छात्राओं, अभिभावकों, प्रशासन और चेयरमैन को आमने-सामने बुलाकर दो घंटे सुनवाई की। छात्राओं ने कहा, 'कॉलेज चेयरमैन जगदीश देर रात शराब के नशे में हॉस्टल तक आ जाता है और कई बार कमरे के बाथरूम तक में घुस जाता है। जो लड़कियां उनके कहने में रहती हैं, उनका सरेआम बर्थडे मनाया जाता है। जो विरोध करें, उन्हें टारगेट करते हैं। बाथरूम में कुंडी तक नहीं, गंदा पानी, खराब भोजन व्यवस्था और कम स्टाफ ने हालात और खराब कर रखे हैं। बीमार होने पर मेडिकल सुविधा नहीं मिलती।'
उन्होंने महिला आयोग को वीडियो भी दिखाए। अकाउंटेंट दूध या पानी गर्म करने के भी 10 रुपए वसूलता है। फीस और जुर्माने में मनमानी की शिकायतें भी सामने आईं। चेयरमैन ने नियमों को सख्त करने का तर्क दिया, लेकिन आयोग ने दोनों पक्षों की बात सुनकर मामले को अगली सुनवाई के लिए पंचकूला भेज दिया है।
चेयरमैन ने कहा- नियम सख्त किए, इसलिए आपत्ति
मौके पर नर्सिंग कॉलेज के चेयरमैन जगदीश ने कहा, 'मैं 25 साल से कॉलेज चला रहा हूं, एक भी दाग नहीं है। असली शिकायत इसलिए है कि मैंने नियम सख्त किए। नई वार्डन लगाई हैं, जो सुबह 6 बजे योग कराती हैं और छात्राओं के पार्सल पर रोक है। यहीं से विरोध शुरू हुआ। बाथरूम में कुंडी जैसी छोटी कमियां तुरंत ठीक करवा दी जाएंगी।'
कल मैं खुद गई थी, हालत बेहद खराब थीः रेनू भाटिया
राज्य महिला आयोग चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने कहा' 'मैं हॉस्टल में खुद निरीक्षण करके आई हूं। हालत अच्छी नहीं थी। छात्राएं हॉस्टल में रहें या न रहें, यह निर्णय विद्यार्थी और उनके अभिभावक लिखित रूप में उन्हें और पुलिस प्रशासन को सौंपें। अगली सुनवाई पंचकूला में होगी। दोनों पक्ष वहां बुलाए जाएंगे, जिसके बाद ही कोई अंतिम फैसला होगा।' छात्राओं की माइग्रेशन की मांग पर कहा कि इसे हम स्टडी करेंगे, उसके बाद ही कुछ तय किया जाएगा।