फतेहाबाद के भट्टू इलाके में पंचायत मंत्री के कार्यक्रम का किया गया विरोध, सरपंचों ने दिखाए काले झंडे
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 03 Jun, 2023 04:49 PM

फतेहाबाद के भट्टू इलाके में कार्यक्रम में पहुंचे पंचायत मंत्री का सरपंचों ने विरोध किया है। उनके काफिले को देखकर सरपंच एसोसिएशन ने जमकर नारेबाजी की और काले झंडे भी दिखाए।
फतेहाबाद(रमेश भट्ट): फतेहाबाद के भट्टू इलाके में कार्यक्रम में पहुंचे पंचायत मंत्री का सरपंचों ने विरोध किया है। उनके काफिले को देखकर सरपंच एसोसिएशन ने जमकर नारेबाजी की और काले झंडे भी दिखाए। इस दौरान भारी संख्या में महिलाएं भी शामिल रही। वहीं सरपंच एसोसिएशन भट्टू ब्लाक के प्रधान चंद्रमोहन पोटलिया का कहना है कि आगे भी प्रदर्शन जारी रहेगा।
तनाव के देखते हुए भारी संख्या में पुलिसबल तैनात
बता दें कि फतेहाबाद के भट्टू के में आज पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पहुंचने पर सरपंच एसोसिएशन ने पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली का जमकर विरोध किया। सरपंच एसोसिएशन के द्वारा पंचायत मंत्री के काफिले को काले झंडे दिखाए गए और जमकर नारेबाजी की गई। हालांकि इससे निपटने के लिए पुलिस बल का भी इंतजाम किया गया था और काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद था। पुलिस बल के द्वारा सरपंचों को कार्यक्रम स्थल पर नहीं जाने दिया गया, हालांकि जब देवेंद्र सिंह बबली का काफिला कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा तो उस समय सरपंचों के द्वारा काले झंडे दिखाकर नारेबाजी की गई।
सरपंच एसोसिएशन भट्टू के प्रधान चंद्र मोहन पोटलिया ने बताया कि काफी संख्या में सरपंच यहां पहुंचे हुए हैं और महिलाएं भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सरपंचों के साथ अब गांव की महिलाएं भी पंचायत मंत्री का विरोध कर रही हैं और आने वाले दिनों में भी सरपंचों का विरोध जारी रहेगा, जहां भी पंचायत मंत्री के कार्यक्रम आयोजित होंगे, वहां विरोध किया जाएगा। जेजेपी बीजेपी नेताओं को गांव में नहीं घुसने दिया जाएगा, यह ऐसान सरपंच एसोसिएशन पहले भी कर चुकी है।
इस संबंध में पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि कुछ लोग राजनीति का शिकार हो रहे हैं, लेकिन ऐसे लोगों को चाहिए कि वह दूसरे के कार्यक्रमों में खलल ना डालें। अगर राजनीति का शिकार सरपंच अपने गांव का विकास नहीं चाहते तो गांव की जनता उनसे जवाब जरूर मांगेगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
Related Story

Haryana: गांवों में टेंडर होते सरपंचों को तत्काल आएगा SMS, भ्रष्टाचार लगेगी रोक

फतेहाबाद में करोड़ों का चावल पकड़ा, ट्रकों में भर रखे थे 10 हजार कट्टे, महिला सहित 2 काबू

महिला मोर्चा की बैठक में सरपंच को पीटा, गला पकड़कर जान से मारने की दी धमकी... 7 पर केस दर्ज

Yamunanagar: युवती का सिर कटा शव नग्न अवस्था में मिला, इलाके में दहशत

हरियणा के इस जिले में दिखा तेंदुए जैसा जानवर दिखा, CCTV में हुई हरकतें कैद...खौफ में आमजन

विधायक रामकुमार गौतम के बयान पर भड़का जाट समाज, खाप पंचायतों ने किया बहिष्कार का ऐलान

ASI Sandeep suicide case: जुलाना में हुई खाप पंचायत, परिजनों ने सरकार के प्रति जताई नाराजगी

जाट महासभा की नारनौंद में हुई पंचायत, लोगों ने कहा- रामकुमार गौतम को मांगनी होगी 5 लोगों से माफी

Reels का शौक बना 2 युवकों का काल, मिली दर्दनाक मौत, लोगों ने किया था मना

हरियाणा विधान सभा के प्रथम श्रेणी एवं द्वितीय श्रेणी अधिकारियों का क्षमता निर्माण प्रशिक्षण...