बाप-बेटे की हत्या कर भाग रहे बदमाशों का एनकाउंटर, सोनीपत में पुलिस ने घेरा

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 07 Nov, 2025 08:55 PM

encounter of criminals fleeing after killing father and son in rohtak

रोहतक में पिता-पुत्र की हत्या कर फरार हो रहे दो बदमाशों का पुलिस ने सोनीपत में एनकाउंटर किया।

सोनीपत (सन्नी मलिक) : रोहतक में पिता-पुत्र की हत्या कर फरार हो रहे दो बदमाशों का पुलिस ने सोनीपत में एनकाउंटर कर दिया। एंटी गैंगस्टर यूनिट और एसआईटी की संयुक्त टीम ने झरोंठी टोल के पास बदमाशों को घेर लिया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में हिमांशु और सन्नी नाम के बदमाशों को पैर में 2-2 गोलियां लगी हैं। 

पुलिस ने सूचना मिलने पर इलाके में घेराबंदी की। रोकने पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। इस मुठभेड़ में रोहतक निवासी हिमांशु (19) और सन्नी (19) के पैरों में गोलियां लगीं। दोनों को खरखौदा के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से दो हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

PunjabKesari

 

बता दें कि रोहतक जिले के बलियाणा गांव में शुक्रवार दोपहर को बाप-बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी थी। डबल मर्डर की सूचना पर आईएमटी थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतकों की पहचान धर्मवीर और उसके बेटे दीपक के रूप में हुई।

पहले पिता और फिर बेटे को घर में घुसकर मारी गोली

पुलिस के अनुसार, घटना के समय धर्मवीर अपने घर पर था, जबकि दीपक पास की गली में पड़ोसियों के यहां बैठा हुआ था। इसी दौरान 4 से 5 हमलावर वहां पहुंचे और पहले धर्मवीर को घर में घुसकर गोलियां मार दीं। इसके बाद आरोपी दीपक के पास पहुंचे और उस पर भी ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

PunjabKesari

मृतक का दूसरा बेटा है जेल में

इस वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर टीम ने जांच शुरू की और साक्ष्य जुटाए। प्राथमिक जांच में पुरानी रंजिश को हत्या की वजह बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पिछले वर्ष गांव में हुए एक हत्या प्रकरण में धर्मवीर के दूसरे बेटे सागर का नाम आया था, जो वर्तमान में जेल में बंद है।

कार सवार आरोपियों को पुलिस ने घेरा

इस घटना के बाद से ही पुलिस आरोपियों को ट्रैस कर रही थी। पुलिस ने सोनीपत के झरोठ टोल के पास कार सवार आरोपियों को घेर लिया। जब हमलावरों ने भागने की कोशिश की तो पुलिस ने गोली चला दी, जिससे आरोपी घायल हो गए। पुलिस ने आरोपियों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!