Edited By Manisha rana, Updated: 02 Jan, 2025 12:58 PM
प्रदेश में आए दिन सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं जहां चरखी दादरी में माइनिंग क्षेत्र में आज यानी गुरुवार को पहाड़ खिसक गया, जिसके कारण गाड़ियां और मशीन मलबे के नीचे दब गए।
चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : प्रदेश में आए दिन सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं जहां चरखी दादरी में माइनिंग क्षेत्र में आज यानी गुरुवार को पहाड़ खिसक गया, जिसके कारण गाड़ियां और मशीन मलबे के नीचे दब गए। इस हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब दस बजे पिचौपा कलां पहाड़ के माइनिंग क्षेत्र में खनन के दौरान पहाड़ खिसक गया, जिसके कारण मौके पर हड़कंप मच गया। पहाड़ खिसकने के कारण गाड़ियां और मशीनें दब गई। लोग मलबे को हटा रहे हैं। हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया है, जिसके पैर में चोट आई है। घायव व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दूसरी ओर पहाड़ खिसकने की सूचना मिलने से बाड़ला एसडीएम सुरेश कुमार, SHO दिलवार सिंह, भिवानी से लेबर विभाग टीम, चरखी दादरी फॉरेस्ट टीम मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की है। माइनिंग का काम करने वाले सुधीर ने बताया कि काम करने के दौरान ये हादसा हुआ है। ऊपर से पत्थर आकर ट्रक पर गिरा, जिससे ड्राइवर के पैर में चोट आई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)