Edited By Yakeen Kumar, Updated: 23 Dec, 2024 03:04 PM
दादरी शहर में सोमवार को अवैध कब्जों पर कार्रवाई की गई है। नगर परिषद की टीम ने पुलिस बल के साथ वाल्मीकि नगर में कॉलेज रोड़ पर मीट शॉप व अन्य अवैध कब्जों को हटाया गया।
चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : दादरी शहर में सोमवार को अवैध कब्जों पर कार्रवाई की गई है। नगर परिषद की टीम ने पुलिस बल के साथ वाल्मीकि नगर में कॉलेज रोड़ पर मीट शॉप व अन्य अवैध कब्जों को हटाया गया। मीट शॉप व खोखे चलाने वाले लोगों ने पक्षपात कार्रवाई बताते हुए रोष जताया है।
बता दें कि चरखी दादरी नगर परिषद एसडीओ जोगेंद्र की अगुवाई में नगर परिषद की टीम व पुलिस बल सोमवार को जेसीबी व ट्रैक्टर-ट्रॉली आदि लेकर वाल्मीकि नगर पहुंची। जहां कॉलेज रोड़ के साथ में नगर परिषद की जमीन पर अवैध रूप से लगाए मीट के खोखे व दुकानों को तोड़ा गया। टीम वहां रखे सामान को ट्रैक्टर-ट्रॉली में डालकर अपने साथ ले गई। इस दौरान भारी संख्या में पुलिसबल तैनात रहा जिसके चलते अतिक्रणम हटाने का विरोध देखने को नहीं मिला। लेकिन मीट शॉप संचालकों ने कार्रवाई को लेकर रोष जताया है और रिहायशी मकान तोड़ने का भी आरोप लगाया है।
बार-बार किया जा रहा है परेशान
मीट शॉप संचालक शंकर ने कहा कि अवैध कब्जे शहर में जगह-जगह हैं लेकिन हर बार मीट शॉप संचालकों को निशाना बनाकर उन्हें परेशान किया जाता है। उन्होंने कहा कि शेल्टर हाउस जर्जर हालत में है। प्रशासन इस और ध्यान देने की बजाय, गरीब मीट शॉप संचालकों को परेशान कर रही है। उसने कहा कि कुछ समय पहले वहां दुकाने शिफ्ट भी की गई थी लेकिन वहां पर दो लोगों के मर्डर हुए थे जिनकी गुत्थी आज तक नहीं सुलझी है। मीट शॉप संचालकों ने प्रशासन पर पक्षपात पूर्ण कार्रवाई करने के आरोप लगाए हैं।
सरकारी जमीन से हटाए जाएंगे अवैध कब्जे: एसडीओ
चरखी दादरी नगर परिषद के एसडीओ जोगेंद्र संधू ने कहा कि इन लोगों को पहले नोटिस दिए जा चुके हैं और एनाउसमेंट भी करवाया जा चुका है लेकिन इन्होंने अतिक्रमण नहीं हटाया जिसके चलते कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन को शहर में कब्जा मुक्त किया जाएगा और इसके लिए वाल्मीकि नगर से शुरुआत की गई है। जब तक सभी जगह से अवैध कब्जे नहीं हटाए जाएंगे तब तक कार्रवाई जारी रहेगी। एसडीओ ने कहा कि कार्रवाई के दौरान कोई भी रिहायशी मकान नहीं तोड़ा गया है केवल मीट के खोखे और शॉप थी जिन्हें हटाया गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)