Edited By Isha, Updated: 03 Jan, 2025 08:07 PM
सिरसा के सेक्टर-20 स्थित हुडा ग्राउंड के पास रात पुलिस ने 8 युवकों को अवैध हथियार व जिंदा कारतूसों सहित गिरफ्तार किया। उक्त सभी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। आरोपियों के खिलाफ सिविल
सिरसा: सिरसा के सेक्टर-20 स्थित हुडा ग्राउंड के पास रात पुलिस ने 8 युवकों को अवैध हथियार व जिंदा कारतूसों सहित गिरफ्तार किया। उक्त सभी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। आरोपियों के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।
पूछताछ करने पर युवकों की पहचान कमलदीप उर्फ दीप पुत्र विनोद कुमार निवासी गांव बकरियांवाली सिरसा, सुखप्रीत सिंह उर्फ जस्सा पुत्र नक्षतर सिंह निवासी घुकावाली सिरसा, मनीष पुत्र कुलदीप सिंह निवासी घुकांवाली, रोहताश पुत्र जगसीर सिंह निवासी गांव गंगा, राजीव कुमार पुत्र महावीर निवासी गांव धोतड़, सुरजीत सिंह उर्फ गोलू पुत्र राधेश्याम निवासी गांव बाजेकां, तुषार उर्फ बहादर पुत्र इंद्राज निवासी गांव बाजेकां व त्रिवेंद्र उर्फ तरुण पुत्र जगदीश निवासी गांव बाजेकां के रूप में हुई।
पुलिस ने युवकों की तलाशी ली तो कमलदीप के पास से 32 बोर का अवैध पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। सुखप्रीत सिंह के पास से 315 बोर का अवैध पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस, मनीष के पास से 32 बोर का अवैध पिस्तौल, रोहताश के पास 32 बोर का कारतूस, राजीव के पास से 32 बोर का कारतूस, सुरजीत के पास से 32 बोर का कारतूस बरामद हुआ। इसी प्रकार तुषार व त्रिवेंद्र के पास से भी 32 बोर का कारतूस मिला। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। रिमांड अवधि में आरोपियों से यह पता लगाया जाएगा कि वे किस वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।