ओलावृष्टि से सब्जियों को भी भारी नुकसान,किसानों के लिए मुश्किलें बढ़ी...मुआवजे की मांग

Edited By Isha, Updated: 02 Jan, 2025 11:34 AM

vegetables also suffered heavy losses due to hailstorm

धारूहेड़ा क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि और भारी बारिश ने किसानों के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं। अनेक गांवों में गेहूं, सरसों और सब्जियों की फसलें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। जहां प्रशासन द्वारा केवल सरसों की फसल को नुकसान

रेवाड़ी: धारूहेड़ा क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि और भारी बारिश ने किसानों के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं। अनेक गांवों में गेहूं, सरसों और सब्जियों की फसलें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। जहां प्रशासन द्वारा केवल सरसों की फसल को नुकसान मानते हुए मुआवजे की बात की जा रही है, वहीं किसान समुदाय का कहना है कि गेहूं और सब्जियों की फसलें भी उतनी ही प्रभावित हुई हैं और इन्हें भी उचित मुआवजा मिलना चाहिए।

गांव खरखड़ा के सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश खरखड़ा ने इस मुद्दे को लेकर गवर्नर, मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री, स्थानीय सांसद और केंद्र मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के साथ ही जिला उपायुक्त रेवाड़ी को एक पत्र भेजा है। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि इन तीनों फसलों के नुकसान का आकलन करते हुए मुआवजा प्रदान किया जाए। न्होंने बताया कि ओलावृष्टि के कारण गेहूं की फसल की पत्तियां कटकर टूट गई हैं और पौधे जमीन तक समतल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि गेहूं, सरसों और सब्जियों के लिए कम से कम 50,000 रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाए।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!