भिवानी में ऑटो पलटने से गई मजदूर की जान, 4 घायल... घरेलू सामान खरीदने गए थे सभी

Edited By Manisha rana, Updated: 03 Jan, 2025 08:40 AM

laborer dies after auto overturns in bhiwani 4 injured

प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन कोई ना कोई घटना हो रही है। ताजा मामला भिवानी से सामने आया जहां तेज रफ्तार लापरवाही के कारण ऑटो पलट गया। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई जबकि अन्य चार लोग घायल है...

भिवानी (पुनीत श्योराण) : प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन कोई ना कोई घटना हो रही है। ताजा मामला भिवानी से सामने आया जहां तेज रफ्तार लापरवाही के कारण ऑटो पलट गया। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई जबकि अन्य चार लोग घायल है, जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है।

उत्तर प्रदेश के जिला बदायू के गांव जगुवासई निवासी सरोजवती ने बताया कि उसका पति भोजराम गांव बापाेड़ा के ईंट भट्टे पर मजदूरी करता था। उसके साथ उत्तर प्रदेश निवासी प्रेमपाल, कमल सिंह भी मजदूरी करते थे। जबकि बिपीन उनके पास वैसे रहता था, जोकि मजदूरी नहीं करता था। मंगलवार शाम को वे सभी भिवानी बाजार में घरेलु सामान लेने के लिए गए थे। 

शिकायतकर्ता महिला ने बताया भिवानी से वापस आते समय उन्होंने ऑटो कर लिया। शाम पांच बजकर 10 मिनट पर गांव बापोड़ा से बिरण मार्ग पर पहुंचे तो ऑटो चालक तेज रफ्तार से ऑटो को चलाने लग गया। तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही के कारण ऑटो पलट गया। हादसे में वे सभी गिरकर घायल हो गए। उसका पति भोजराम ऑटो के नीचे दब गया, जोकि गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल में लाया गया। जहां चिकित्सक ने भोजराम को मृत घोषित कर दिया जबकि चार लोग घायल है, जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!