Edited By Manisha rana, Updated: 24 Aug, 2025 09:13 AM

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 30 व 31 जुलाई को हुई अध्यापक पात्रता परीक्षा के तीनों लैवल के परिणाम को लेकर बोर्ड ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 30 व 31 जुलाई को हुई अध्यापक पात्रता परीक्षा के तीनों लैवल के परिणाम को लेकर बोर्ड ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। अंतिम चरण में सिर्फ उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की बायोमैट्रिक जांच बकाया है। इसके लिए बोर्ड ने 25 व 26 अगस्त को प्रदेश के सभी 22 जिला मुख्यालयों सहित हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के मुख्यालयों में इन परीक्षार्थियों की बायोमैट्रिक वैरिफिकेशन करवाने का निर्णय लिया है। तीनों लेवल की परीक्षा में कुल 3 लाख 31 हजार 41 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 40 हजार से भी अधिक परीक्षार्थी पास हुए हैं। इस प्रकार देखें तो औसतन तीनों लेवल की परीक्षाओं का परिणाम 13 प्रतिशत के लगभग रहने की उम्मीद है, जबकि पिछले बार की तीनों लेवल की परीक्षाओं का औसत परिणाम 14.52 प्रतिशत रहा था।
इस बारे में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मुनीष नागपाल ने बताया कि अध्यापक पात्रता परीक्षा के विभिन्न चरणों को पूरा कर लिया गया है। 25 व 26 अगस्त को प्रदेश के एचटेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को मैसेज व ई-मेल भेजकर बायोमैट्रिक वैरिफिकेशन के लिए सूचना भेज दी गई है। यह वेरिफिकेशन सभी जिला मुख्यालयों में करवाई जाएगी। उसके बाद परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 40 हजार से भी अधिक परीक्षार्थियों की बायोमैट्रिक होगी। वे अपने आधार कार्ड, पहचान पत्र व एडमिट कार्ड से बायोमैट्रिक वैरिफिकेशन करवा पाएंगे। ये परीक्षार्थी वे हैं जो उच्च मैरिट पर हैं।
उन्होंने कहा कि 150 में से 60 प्रतिशत अंक यानि 90 अंक लेने वाले परीक्षार्थी सामान्य वर्ग में एचटेट पात्र होंगे। वहीं अनुसूचित वर्ग के परीक्षार्थियों को 150 में से 55 प्रतिशत अंक यानि 82 अंक हासिल होने पर वे एचटेट पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि 80 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने यह परीक्षा दी थी। उसमें लैवल-1 में 62 हजार 244 परीक्षार्थी, लैवल 2 की परीक्षा में एक लाख 68 हजार 278 परीक्षार्थियों ने तथा लैवल-3 की परीक्षा में एक लाख 539 परीक्षार्थियों ने यह परीक्षा दी थी। इसलिए संभावना है कि 26 अगस्त को बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 29 व 30 अगस्त के आसपास बोर्ड कभी भी अध्यापक पात्रता परीक्षा के परिणाम घोषित कर सकता है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)