Edited By Yakeen Kumar, Updated: 28 Aug, 2025 03:45 PM

दादरी जिले के गांव समसपुर के समीप नेशनल हाईवे 152-D पर अज्ञात कारणों से एक कंटेनर ट्रक में आग लग गई।
चरखी दादरी (पुनित श्योराण) : दादरी जिले के गांव समसपुर के समीप नेशनल हाईवे 152-D पर अज्ञात कारणों से एक कंटेनर ट्रक में आग लग गई। जिससे लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग इतनी भयंकर थी कि दमकल टीम 3 घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया सकी। फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी देर बाद कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार कंटेनर में पहले पीछे आग लगी और कैबिन तक पहुंच गई। जिसके बाद आग लगने के पता चलने पर ड्राइवर व उसके साथ मौजूद दो लोग नीचे उतरे। वहीं इस दौरान फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई तो फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। लेकिन आग पर काबू नहीं पाए जाने के कारण दूसरी गाड़ी को बुलाया गया। बावजूद उसके आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
पुणे से आया था ट्रक
जानकारी के अनुसार जलने वाला ट्रक महाराष्ट्र के पुणे से आया था और पंजाब के लुधियाना जा रहा था। आग लगने से ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और गाड़ी में रखे फ्रीज भी जलकर राख हो गए। वहीं इस दौरान फायर ब्रिगेड टीम ने गाड़ी ड्राइवर पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे नशे के हालात में लग रहे हैं और उनके साथ अभ्रदता की गई।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)