Faridabad: कार में टक्कर मारने वाले विधायक के भतीजे को भेजा जेल, जानिए क्या है मामला

Edited By Isha, Updated: 03 Jan, 2025 05:02 PM

faridabad mla s nephew who hit a car sent to jail

सोहना रोड पर कार में सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत के जिम्मेवार स्कॉर्पियो चालक दुष्यंत को जेल भेज दिया गया। आरोपी यूपी के कासगंज से विधायक देवेंद्र सिंह का भतीजा है। हादसे के बाद आरोपी चालक कार को छोड़कर मौके से फरार हो गया था

पलवल: सोहना रोड पर कार में सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत के जिम्मेवार स्कॉर्पियो चालक दुष्यंत को जेल भेज दिया गया। आरोपी यूपी के कासगंज से विधायक देवेंद्र सिंह का भतीजा है। हादसे के बाद आरोपी चालक कार को छोड़कर मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने बुधवार रात को आरोपी को काबू किया था। बृहस्पतिवार को आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया।

बता दें कि बीती 30 दिसंबर की रात जिला भरतपुर स्थित गांव सहेडा निवासी परिवार सोहना की पहाड़ कॉलोनी में जा रहा था। कार में डिब्बन, बेटा कुंवर सिंह, पुत्र वधु लता, पौत्र प्रिंस व विवेक सवार थे। कार को कुंवर सिंह चला रहा था। जैसे ही कार सोहना रोड पर स्थित गांव घुघेरा में हनुमान मंदिर के पास पहुंची तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार काले रंग की स्कॉर्पियो कार ने ओवरटेक करते हुए उनकी कार में सीधी टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी चालक कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। हादसे में ईको कार सवार डिब्बन, बेटे कुंवर सिंह व पुत्रवधु लता की मौत हो गई, जबकि पौत्र प्रिंस की हालत गंभीर बनी हुई है।

मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। हादसे को अंजाम देने वाली यूपी नंबर स्कॉर्पियो कार पर विधायक लिखा हुआ था। साथ ही इस पर विधानसभा का स्टीकर भी लगा हुआ था। नंबर के आधार पर जांच की तो कार यूपी के कासगंज क्षेत्र के विधायक देवेंद सिंह के भतीजे दुष्यंत की पाई गई। पता चला कि कार को दुष्यंत चला रहा था, उसके दोस्त भी कार में सवार थे। सभी सोहना से लौट रहे थे। पुलिस ने बुधवार देर शाम आरोपी दुष्यंत को गिरफ्तार कर लिया। बृहस्पतिवार को आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!