Edited By Manisha rana, Updated: 02 Jan, 2025 08:21 AM
हरियाणा के लोगों को अब पानी के कनेक्शन के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। शहर और गांवों में लोगों को अब आवेदन के सात दिन के अंदर पेयजल और सीवर कनेक्शन मिल जाएगा।
हरियाणा डेस्क: हरियाणा के लोगों को अब पानी के कनेक्शन के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। शहर और गांवों में लोगों को अब आवेदन के सात दिन के अंदर पेयजल और सीवर कनेक्शन मिल जाएगा। वहीं तीन दिन में पानी और सीवर के डुप्लीकेट बिल मिल जाएंगे। प्रदेश सरकार ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की चार सेवाओं को सेवा का अधिकार अधिनियम में शामिल करते हुए समयबद्ध सेवाओं के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी है।
मुख्य सचिव ने जारी किए आदेश
मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। पानी के रिसाव या पाइप से अतिरिक्त पानी बहने और सीवरेज में रुकावट या मैन होल ओवरफ्लो होने की समस्या से सात दिन में निजात मिलेगी। पंपिग मशीनरी, इलेक्ट्रिक वायरिंग, वितरण प्रणाली आदि में खराबी के कारण प्रभावित जल आपूर्ति की बहाली तीन दिन में कर दी जाएगी। हालांकि जलापूर्ति में बड़ी बाधाओं यथा कच्चे पानी की कमी, ट्रांसफार्मर का जलना और एलटी- एचटी लाइनों में बाधा के मामले में छह दिन लगेंगे। खोदाई के उपरांत पाइप लाइन बिछाने सहित टूटी हुई सड़क को वाहन के चलाने योग्य स्थिति में बहाल करने का काम 30 दिन में पूरा करना होगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)