Edited By Manisha rana, Updated: 05 Jan, 2025 08:36 AM
हरियाणा में आज अलसुबह भूकंप (Earthquake in haryana) के झटके महसूस किए। सोनीपत (Sonipat) भूकंप का केंद्र रहा।
हरियाणा डेस्क: हरियाणा में आज अलसुबह भूकंप (Earthquake in haryana) के झटके महसूस किए। सोनीपत (Sonipat) भूकंप का केंद्र रहा। सुबह 3.57 बजे जमीन से 10 किलोमीटर अंदर हलचल हुई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.0 रही। सबसे अच्छी बात यह है कि किसी तरह के हादसे की कोई सूचना नहीं है। लोग उस दौरान सोए हुए थे।
बता दें कि इससे पहले 25 और 26 दिसंबर को भी हरियाणा में भूकंप (Earthquake in haryana) के झटके महसूस किए गए थे। 25 दिसंबर को दोपहर को 12 बजकर 28 मिनट 31 सेकेंड पर भूकंप आया था। इसका सेंटर सोनीपत में खरखौदा के पास कुंडल गांव में 5 किलोमीटर गहराई में रहा। इससे रोहतक, सोनीपत, पानीपत, झज्जर और गुरुग्राम में तेज झटके महसूस किए गए थे। 26 दिसंबर को सुबह 9 बजकर 42 मिनट 3 सेकेंड पर भूकंप आया। भूकंप का केंद्र सोनीपत के प्रहलादपुर किडोली में स्टेडियम के नजदीक रहा। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.6 रही। भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर 10 किलोमीटर की गहराई में था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)