चढूनी ग्रुप को लगा बड़ा झटका, इस किसान नेता ने छोड़ा साथ, बोले- भीड़ हो बस वहीं जाते हैं चढूनी

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 22 Aug, 2025 02:42 PM

chadhuni group got big shock this big farmer leader left group

किसान आंदोलन के दौरान किसानों की लंबित मांगों को लेकर सरकार और किसान संगठनों के बीच सहमति नहीं बन पाई है। इसी कड़ी में संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) ने 25 अगस्त को दिल्ली में एक महापंचायत बुलाने का ऐलान किया है।

सोनीपत (सन्नी मलिक) : किसान आंदोलन के दौरान किसानों की लंबित मांगों को लेकर सरकार और किसान संगठनों के बीच सहमति नहीं बन पाई है। इसी कड़ी में संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) ने 25 अगस्त को दिल्ली में एक महापंचायत बुलाने का ऐलान किया है। इस महापंचायत का स्थान अभी तय नहीं हुआ है, क्योंकि जंतर मंतर और रामलीला मैदान को लेकर किसान संगठनों और दिल्ली पुलिस के बीच बातचीत जारी है।

महापंचायत में देशभर के किसान शामिल होकर एमएसपी की गारंटी कानून बनाने, कृषि क्षेत्र में हुए अंतरराष्ट्रीय समझौतों की समीक्षा और आंदोलन के दौरान दर्ज मामलों को वापिस लेने की मांग करेंगे। किसानों का कहना है कि यह महापंचायत पूरी तरह गैर राजनीतिक होगी और केवल किसानों के मुद्दों पर केंद्रित रहेगी।

PunjabKesari

वीरेंद्र पहल ने चढूनी ग्रुप छोड़ा

महापंचायत की तैयारी को लेकर शुक्रवार को सोनीपत अनाज मंडी के किसान भवन में भारतीय किसान यूनियन (एकता सिद्धूपुर) की बैठक हुई। इसमें कई किसान नेताओं ने भाग लिया। इस दौरान बड़ा घटनाक्रम तब हुआ जब भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप के जिला युवा अध्यक्ष वीरेंद्र पहल ने संगठन से इस्तीफा देकर सिद्धूपुर ग्रुप का दामन थाम लिया। उन्हें किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ के नेतृत्व में प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई।

पहल ने चढ़ूनी पर साधा निशाना

वीरेंद्र पहल ने आरोप लगाया कि गुरनाम सिंह चढूनी अब किसानों के मुद्दों की बजाय अपने राजनीतिक भविष्य पर ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि चढूनी केवल वहां जाते हैं जहां पहले से भीड़ जुटी हो, जबकि किसानों को जमीनी स्तर पर मजबूत नेतृत्व की आवश्यकता है। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी महापंचायत को सफल बनाने के लिए हर गांव तक संदेश पहुंचाया जाएगा और किसानों को बड़े पैमाने पर दिल्ली पहुंचने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!