Edited By Manisha rana, Updated: 03 Jan, 2025 11:53 AM
हरियाणा के गुरुग्राम जिले में रहने वाले लोगों के लिए गुड न्युज सामने आई है। यहां रहने वाले लोगों को यदि एंबुलेंस की जरूरत पड़ती है, तो उन्हें घबराना नहीं हैं क्योंकि आपको बस दस मिनट में ही एंबुलेंस की सेवा आसानी से उपलब्ध होगी।
गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम जिले में रहने वाले लोगों के लिए गुड न्युज सामने आई है। यहां रहने वाले लोगों को यदि एंबुलेंस की जरूरत पड़ती है, तो उन्हें घबराना नहीं हैं क्योंकि आपको बस दस मिनट में ही एंबुलेंस की सेवा आसानी से उपलब्ध होगी।
बता दें कि देश की बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी में शुमार ब्लिंकिट (Blinkit) ने गुरुग्राम में इस एंबुलेंस सेवा (Ambulance Service) की शुरुआत कर दी है, जिससे यहां के लोगों को काफी मदद मिलेगी। ब्लिंकिट कंपनी का पहला कदम ब्लिंकिट कंपनी के सीईओ अलबिंदर ढींढसा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है कि “10 मिनट में एंबुलेंस.” हम अपने शहरों में त्वरित और विश्वसनीय एंबुलेंस सेवा प्रदान करने की समस्या को हल करने की दिशा में अपना पहला कदम उठा रहे हैं। पहली 5 एंबुलेंस गुरुग्राम में सड़क पर होंगी। जैसे-जैसे हम अधिक क्षेत्रों में सेवा का विस्तार करेंगे, आपको ब्लिंकिट एप के जरिए बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) एंबुलेंस बुक करने का विकल्प नज़र आना शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि हमारी एंबुलेंस आवश्यक जीवन रक्षक उपकरणों से लैस होगी, जिसमें ऑक्सीजन सिलेंडर, एईडी (ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डिफिब्रिलेटर), स्ट्रेचर, मॉनिटर, सक्शन मशीन और आवश्यक आपातकालीन दवाएं और इंजेक्शन शामिल हैं।
2000 में कर सकेंगे बुक
Blinkit कंपनी के सीईओ अलबिंदर ढींढसा ने अपने पोस्ट के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें एंबुलेंस बुक करने की कॉस्ट फ्लैट 2 हजार रूपए बताई गई है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिलहाल कीमत 2000 रुपए रखी गई है। हालांकि, फाइनल कीमत आप बुकिंग के दौरान खुद भी देख सकते हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)