Edited By Deepak Kumar, Updated: 26 Dec, 2024 02:10 PM
चरखी-दादरी के कादमा गांव में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद हो गया। इस विवाद में 8 लोग घायल हुए है। पुलिस ने विवाद की जांच शुरू कर दी है।
हरियाणा डेस्कः चरखी-दादरी में उस समय दहशत फैल गई, जब कादमा गांव में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद हो गया। इस विवाद में 8 लोग घायल हुए है। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और हमले में प्रयोग किए गए हथियारों को बरामद किया और मामले की जांच शुरू की।
जानकारी के अनुसार कादमा गांव में दो पक्षों के बीच लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा है। बीती रात इसी को लेकर पक्षों में झड़प हो गई। झड़प में जमकर कुल्हाड़ी, डंडे व लोहे के सरिये चले, जिसमें 8 लोग घायल हो गए। विवाद की सूचना मिलते ही झोझूकलां थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए दादरी सिविल अस्पताल पहुंचाया और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया।
इसके अलावा पुलिस ने मौके पर से हमले में प्रयोग की गई कुल्हाड़ी, डंडे, लोहे के सरिये और अन्य हथियार बरामद कर जांच शुरू कर दी है। एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर सबूत एकत्र किए। पुलिस ने कहा कि हमले को लेकर दोनों पक्षों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)