Edited By Yakeen Kumar, Updated: 16 Jul, 2025 09:13 PM

हिसार की भारत नगर कॉलोनी में गणेश नामक युवक की मौत के मामले में परिजन अभी भी धरने पर बैठे हुए हुए हैं। जबरन अंतिम संस्कार करने को लेकर बुधवार को महापंचायत हुई। जिसमें पूरे प्रदेश से लोग इकट्ठा हुए।
हिसार (विनोद सैनी) : हिसार की भारत नगर कॉलोनी में गणेश नामक युवक की मौत के मामले में परिजन अभी भी धरने पर बैठे हुए हुए हैं। जबरन अंतिम संस्कार करने को लेकर बुधवार को महापंचायत हुई। जिसमें पूरे प्रदेश से लोग इकट्ठा हुए। तहसीलदार पुलिस टीम के साथ धरना स्थल पर नोटिस देने पहुंचे, जहां परिजनों ने नोटिस लेने से इंकार कर दिया। परिजनों व अन्य लोग तहसीलदार से सवाल-जवाब करते रहे, जिसके बाद तहसीलदार वहां से चले गए। वहीं मौके पर सिरसा सांसद कुमारी सैलजा भी मौके पर परिजनों से मिलने पहुंची।
इस मामले में प्रशासन द्वारा परिजनों को 3 दिन का समय दिया गया है। वहीं महापंचायत में कमेटी के सदस्यों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पुलिस गणेश के शव को जबरदस्ती अंतिम संस्कार करती है तो, उसी शमशान घाट से हरियाणा के सीएम की भी शवयात्रा निकाल कर रोष प्रदर्शन किया जाएगा।
मामले में मेजिस्टैट जांच होनी चाहिए- सैलजा
सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि युवक की मौत के मामले में सरकार का रवैया ठीक नही है। सरकार में संवेदनशीलता नही हैं, जिसके कारण पीड़ित परिवार 10 दिनों से धरने पर बैठा हुआ है। प्रशासन पीडित पक्ष के बारे में कुछ बात ही नहीं कर रहा है। युवक की मौत के मामले में मैजिस्ट्रेट जांच होनी चाहिए थी। उन्होनें कहा कि पुलिस की बर्बरता से महिलाओं पर अत्याचार किया गया। उन पर लाठियां बरसाई गई हैं। इन महिलाओं के जख्म अभी भी पुलिस की बर्बरता दिखा रहे हैं। लेकिन सरकार कोई सुध नहीं ले रही।
दलितों पर अत्याचार कर रही है सरकार- सैलजा
उन्होनें कहा कि सरकार को इस मामले में संज्ञान लेना होगा। आखिरकार दलितों पर कब तक इस सरकार में अत्याचार होते रहेंगे। सैलजा ने कहा कि पीड़ितों की मांग संसद में उठाई जाएगी। सांसद ने कहा कि हरियाणा में दिन-प्रतिदिन अपराध बढ रहा है। गांव-शहरों में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ रही हैं। फिर आम नागरिक सुरक्षित कैसे रह पाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)