25 मार्च को दीपेंद्र हुड्डा अंबाला दौरे पर, 'हाथ से हाथ जोड़ो' अभियान के तहत लोगों से करेंगे मुलाकात
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 21 Mar, 2023 03:54 PM

राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा 25 मार्च को अंबाला शहर का दौरा करेंगे। इस दौरान वह हाथ से हाथ से जोड़ों अभियान के तहत लोगों से मुलाकात भी करेंगे।
अंबाला(अमन): राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा 25 मार्च को अंबाला शहर का दौरा करेंगे। इस दौरान वह हाथ से हाथ से जोड़ों अभियान के तहत लोगों से मुलाकात भी करेंगे।
बता दें कि कांग्रेस नेताओं ने मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने दीपेंद्र हुड्डा के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार आती है तो 6000 हजार रुपए बुढ़ापा पेंशन देने का काम करेगी। साथ ही 300 यूनिट बिजली फ्री बिजली और 500 रुपए का गैस सिलेंडर दिया जाएगा।
वहीं कांग्रेस नेता जसबीर मलौर ने कहा कि हरियाणा के अगल-अलग विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ता हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत पहुंच रहे है। इस मौके पर उन्होंने मौजूदा सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि वर्तमान में बहुत से युवा बेरोजगार है,जिससे उनका भविष्य हो रहा है। कांग्रेस की सरकार प्रदेश में आने पर सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त हो जाएंगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)