रेवाड़ी नवनियुक्त एसपी ने संभाला पदभार, अपराधियों को दी जिला छोड़ने की सलाह

Edited By Mohammad Kumail, Updated: 06 Apr, 2023 02:18 PM

deepak saharan takes charge as the new sp of rewari

जिले के नए पुलिस कप्तान दीपक सहारण ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया। एसपी ने नशे के सौदागरों और अपराधियों को आगाह करते हुए कहा कि वह समय रहते इस जिले को छोड़ दें, क्योंकि आने वाला समय उनके लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है।

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : जिले के नए पुलिस कप्तान दीपक सहारण ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया। जिले की कमान संभालते ही उन्होंने अपना रोड मैप तैयार कर लिया है। एसपी ने नशे के सौदागरों को आगाह करते हुए कहा कि वह समय रहते इस जिले को छोड़ दें, क्योंकि आने वाला समय उनके लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है। यानी कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। वहीं दीपक सहारण ने आम जनता से आह्वान किया कि उन्हें पुलिस से डरने की नहीं, बल्कि पुलिस का सहयोग करने और जागरूक होने की जरूरत है।  ताकि अपराध घटित ही ना हो।

साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए लोगों को जागरुक किया जाएगा

पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन बुधवार को रेवाड़ी में पदभार संभालने पहुंचे तो जिले के पुलिस अधिकारियों द्वारा बड़ी ही गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया गया। पदभार ग्रहण करने के बाद एसपी ने कहा कि आजकल साइबर क्राइम बड़ी ही तेजी से बढ़ रहा है। साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए जिले में जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि कोई भी साइबर क्राइम का शिकार ना हो। इसके अलावा अपराध खत्म करने की दिशा में कार्य करते हुए जिले में जहां भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगे हैं, वहां आमजन के सहयोग से सीसीटीवी कैमरा लगवाने की व्यवस्था की जाएगी।

जिले वासियों को जल्द दिखेंगे साकारात्मक परिणामः एसपी

 पुलिस विभाग से जुड़ी शहर की समस्याएं दूर करने के लिए पहले ही दिन से प्रयास शुरू किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यातायात जाम इस शहर की बड़ी समस्या है। डीसी से मिलकर इस समस्या को भी जल्द दूर किया जाएगा, ताकि आमजन को जाम से राहत मिले और कोई भी सड़क हादसों का शिकार ना हो। उन्होंने कहा कि जल्द ही जिला वासियों को इसके सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिलेंगे। वहीं एसपी दीपक सहारण ने कहा कि आमजन अपनी समस्याएं सीधे पुलिस अधिकारियों को बताएं, ताकि उस पर एक्शन लेकर तुरंत निदान कराया जा सके।

कुल मिलाकर नए पुलिस कप्तान की गर्मजोशी को देखते हुए यही कहा जा सकता है कि रेवाड़ी जिला में अब अपराधियों की खैर नहीं रह गई है। मगर अब देखना यह होगा कि धरातल पर इन दावों का कितना असर देखने को मिलता है।

                  (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!