Edited By Isha, Updated: 03 Sep, 2025 02:40 PM

बावल रोड पर मंगलवार को एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव करनावास गांव की सीमा में मिंडा कट के पास झाड़ियों में पड़ा मिला। मृतक की उम्र लगभग 45 वर्ष बताई जा रही है
रेवाड़ी(महेंद्र भारती): बावल रोड पर मंगलवार को एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव करनावास गांव की सीमा में मिंडा कट के पास झाड़ियों में पड़ा मिला। मृतक की उम्र लगभग 45 वर्ष बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी।
मॉडल टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। सीन ऑफ क्राइम टीम को भी मौके पर बुलाया गया। शव को पहचान के लिए नागरिक अस्पताल, रेवाड़ी की मोर्चरी में रखवाया गया है।
प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या करने के बाद शव को चलती गाड़ी से यहां फेंका गया है। मृतक के चेहरे और शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं। पुलिस आसपास के गांवों के लोगों से मृतक की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। बावल डीएसपी सुरेंद्र श्योराण ने बताया कि शव की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। शव मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है और पहचान के प्रयास जारी हैं। पुलिस हत्या का मामला मानकर जांच में जुट गई है।