Edited By Yakeen Kumar, Updated: 21 Aug, 2025 09:20 PM

भिवानी की बेटी मनीषा हत्याकांड ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। शुक्रवार को रेवाड़ी के बाल भवन से महिला संस्कृति संगठन की ओर से मनीषा को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया।
रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : भिवानी की बेटी मनीषा हत्याकांड ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। शुक्रवार को रेवाड़ी के बाल भवन से महिला संस्कृति संगठन की ओर से मनीषा को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया। शहर की गलियों में जब महिलाओं ने हाथों में जलती मोमबत्तियाँ लेकर कदम बढ़ाए, तो माहौल गम और आक्रोश से भर उठा। महिला संस्कृति संगठन की
प्रधान सुमन यादव ने कहा कि “मनीषा की नृशंस हत्या ने हर संवेदनशील हृदय को गहरा आघात पहुंचाया है। महिलाओं पर अत्याचार और कुठाराघात की घटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं। यदि अब भी सरकार और प्रशासन कठोर कदम नहीं उठाते, तो यह अन्याय का रास्ता और चौड़ा हो जाएगा। कैंडल मार्च में शामिल महिलाओं की आँखें नम थीं, लेकिन आवाज़ बुलंद।
उन्होंने कहा कि इतने दिन बीत जाने के बाद भी हत्यारे पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, जो न्याय व्यवस्था पर बड़ा प्रश्नचिह्न है। महिलाओं ने मांग की कि आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर ऐसी कठोर सजा दी जाए, जो समाज में नज़ीर बने। मौके पर महिलाओं ने नारे लगाए। मनीषा को न्याय दो, हत्यारों को फांसी दो”। भीड़ में शामिल लोग मोमबत्तियों की लौ के साथ खामोश खड़े रहे और मनीषा की आत्मा की शांति के लिए मौन प्रार्थना की। कैंडल मार्च के अंत में सभी ने संकल्प लिया कि मनीषा को न्याय दिलाने की इस लड़ाई को आख़िरी दम तक जारी रखा जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)