Edited By Manisha rana, Updated: 29 Aug, 2025 01:01 PM

रोहतक के नवनियुक्त जिला उपयुक्त सचिन गुप्ता हर रोज कहीं ना कहीं दौरे पर निकल जाते हैं और जिले में आ रही समस्याओं को समझ कर अधिकारियों को दिशा निर्देश भी देते हैं।
रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रोहतक के नवनियुक्त जिला उपयुक्त सचिन गुप्ता हर रोज कहीं ना कहीं दौरे पर निकल जाते हैं और जिले में आ रही समस्याओं को समझ कर अधिकारियों को दिशा निर्देश भी देते हैं। आज भी वे सुबह अचानक सांपला तहसील कार्यालय में पहुंचे और रिकॉर्ड की जांच की। इस दौरान उन्हें कई खामियां मिली। जिसको लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए गए और साथ ही अधिकारियों से स्पष्टीकरण भी मांग लिया है। इस दौरान लोगों ने भी उनके सामने अपनी समस्याएं रखी।
जिला उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि बाढ़ नियंत्रण को लेकर वे जगह-जगह दौरा कर रहे हैं और जहां-जहां जल भराव है और जल भराव होने की उम्मीदें उसे लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए हैं कि उसके समाधान के लिए छोटे व लंबे समय के लिए प्रोजेक्ट तैयार करें। ताकि कोई भी दिक्कत आने वाले समय में आम जनता को उठानी ना पड़े। जहां तक कैटल फ्री करने की बात है, तो कैटल फ्री के लिए टेंडर कर दिया गया है और अगले एक से डेढ़ महीने में उम्मीद है कि पूरा जिला कैटल फ्री हो जाएगा। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि अधिकारी दफ्तरों में न रहकर फील्ड में जाकर लोगों की समस्याओं का समाधान करें।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)