'लाडवा से ताल ठोकेंगे CM नायब सैनी, बड़ोली नहीं लड़ेंगे चुनाव', BJP प्रदेशाध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान
Edited By Manisha rana, Updated: 30 Aug, 2024 01:29 PM
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली का बड़ा बयान सामने आया है। मोहन लाला ने कहा कि वह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। सभी 90 सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों को चुनाव लड़वाने का काम करेंगे। सीएम नायब सिंह सैनी लाडवा से चुनाव...
दिल्ली (कमल कंसल) : हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली का बड़ा बयान सामने आया है। मोहन लाला ने कहा कि वह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। सभी 90 सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों को चुनाव लड़वाने का काम करेंगे। सीएम नायब सिंह सैनी लाडवा से चुनाव लड़ेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी की पहली लिस्ट को लेकर कहा कि आज सूची जारी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि अभी एक से दो दिन और लगा सकते हैं। बाकी बची हुई सीटों पर भी जल्द बैठक होगी। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में सभी 90 सीटों पर चर्चा हुई है। कुछ सीटों पर चर्चा के लिए 2 दिन का समय और लगेगा। 2 दिन के बाद फिर से बैठक होगी। अभी कोई भी नाम फाइनल नहीं हुआ है।
1 अक्टूबर को वोटिंग
हरियाणा में 1 अक्टूबर को वोटिंग होनी हैं। 5 सितंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी और 12 सितंबर को नाम दाखिल करने की अंतिम तारीख है। नामांकन-पत्रों की जांच 13 सितंबर को होगी। 16 सितंबर नाम वापस लेने की अंतिम तारीख है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)