फरीदाबाद के रणजीत कुमार को सीएम मनोहर लाल ने जीवन सुधार के लिए दिए एक लाख रुपये

Edited By Mohammad Kumail, Updated: 14 Oct, 2023 10:07 PM

cm gave one lakh rupees to ranjit kumar of faridabad for improving his life

मुख्यमंत्री ने कहा कि मौजूदा हरियाणा सरकार अंत्योदय की भावना से काम करते हुए अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए कार्य कर रही है...

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने शनिवार को फरीदाबाद के रणजीत कुमार को एक लाख रुपए देते हुए  उसके जीवन के सामाजिक स्तर को ऊपर उठाने में मदद की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा अपने साप्ताहिक कार्यक्रम कम की विशेष चर्चा के दौरान की। 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा अपने साप्ताहिक कार्यक्रम कम की विशेष चर्चा के दौरान जब मुख्यमंत्री फोन के जरिए विभिन्न जिलों के लाभार्थियों से बात कर रहे थे। तब चर्चा के दौरान ही फरीदाबाद के रहने वाले रणजीत कुमार ने अपनी पारिवारिक स्थिति बताते हुए मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाई। रणजीत कुमार ने कहा कि उसने ₹200000 बैंक से मदद लेकर एक छोटा व्यापार शुरू किया है। जिससे वह अपनी पारिवारिक स्थिति और भी मजबूत कर सके। लेकिन उसे अपने व्यापार को विकसित करते करने के लिए कुछ और वित्तीय सहायता की जरूरत है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने तुरंत ही उसको ₹100000 की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि मौजूदा हरियाणा सरकार अंत्योदय की भावना से काम करते हुए अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए कार्य कर रही है। इसी क्रम में यदि कोई व्यक्ति अपनी कार्य कुशलता के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत में सहयोग करता है तो हरियाणा सरकार उसके साथ हर कदम पर खड़ी है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!