बच्चे की सीवर में गिरने से दर्दनाक मौत, मां-बाप का इकलौते बेटा था मृतक

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 11 Mar, 2025 09:56 PM

child died painful death after falling into sewer only son of his parents

हरियाणा में मंगलवार को सीवर चेम्बर में गिरने से 3 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। इकलौते बेटे की मौत से परिवार सदमे में है। परिजनों ने मॉडल टाउन थाना पुलिस को सोसाइटी के लापरवाही की शिकायत दी है।

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : शहर के गढ़ी बोलनी रोड स्थित बीएमजी एलिगेंट सिटी में मंगलवार को सीवर चेम्बर में गिरने से 3 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। इकलौते बेटे की मौत से परिवार सदमे में है। परिजनों ने मॉडल टाउन थाना पुलिस को सोसाइटी के लापरवाही की शिकायत दी है। मृतक अदनान अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।

जानकारी के अनुसार बुलंदशहर यूपी निवासी उस्मान पिछले 4-5 साल से उक्त बीएमजी एलिगेंट सिटी के बीपीएल फ्लैट में परिवार के साथ रह रहा है। उसका 3 साल का बेटा अदनान मंगलवार की सुबह सोसायटी के खुले मैदान में खेलने के लिए आया था। खेलते हुए वह अचानक वहां बने 8 फीट गहरे सीवर चेम्बर में गिर गया। उसमें डेढ़ फीट पानी था। उसे किसी ने गिरता हुआ देखा तो उसे आनन-फानन में चेम्बर से निकाला गया और तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जाने की शिकायत दी है। 

सूचना मिलते ही मॉडल टाउन थाना प्रभारी विद्यासागर दलबल सहित मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की। उन्होंने कहा कि बच्चे के सीवर में गिरने की सूचना मिली थी। उसकी अस्पताल में मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

जाली लगाई गई थी- सोसासटी प्रोजेक्ट हैड

वहीं सोसासटी के प्रोजेक्ट हैड पीके यादव ने कहा कि जिसे सीवर चेम्बर बताया जा रहा है, वह वाटर हारवेस्टिंग प्वाइंट है। बचाव के लिए इन पर जाली लगाई गई थी। संभवत: बच्चों ने या किसी अन्य ने इसकी जाली को हटा दिया। जिसके कारण यह दुखद हादसा हुआ। वे अपने स्तर पर भी इसकी जांच कर रहे हैं।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!