Edited By Isha, Updated: 09 Feb, 2022 06:10 PM

हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने अधिकारियो निर्देश दिये हैं कि आगामी खरीद सीजन 2022-23 के दौरान खरीद केंद्रों की पहचान करने, समय पर खरीद शुरू करने व भंडारण आदि व्यवस्थाओं का किया जाना सुनिश्चित करें
चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने अधिकारियो निर्देश दिये हैं कि आगामी खरीद सीजन 2022-23 के दौरान खरीद केंद्रों की पहचान करने, समय पर खरीद शुरू करने व भंडारण आदि व्यवस्थाओं का किया जाना सुनिश्चित करें । ये निर्देश उन्होंने मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत आगामी रबी खरीद सीजन 2022-23 में चना, सरसों और सूरजमुखी की फसलों की खरीद हेतू किये जा रहे प्रबंधों की समीक्षा बैठक के दौरान दिए।
हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बुधवार को चंडीगढ़ में मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत आगामी रबी खरीद सीजन 2022-23 में चना, सरसों और सूरजमुखी की फसलों की खरीद हेतू किये जा रहे प्रबंधों की समीक्षा बैठक की। बैठक में बताया गया कि सरकार द्वारा सरसों की खरीद 28 मार्च, चने की खरीद 1 अप्रैल व सुरजमुखी की खरीद 1 जून से शुरू की जाएगी। यह भी बताया गया कि खरीद सीजन के दौरान, राज्य सरकार सरसों 5050 रूपए प्रति क्विंटल के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी), चना 5230 रुपये प्रति क्विंटल और सूरजमुखी 6015 रूपए प्रति क्विंटल की दर पर की खरीद करेगी।बैठक में बताया गया कि हरियाणा राज्य भंडारण निगम, हैफेड तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग मंडियों व खरीद केंद्रों की पहचान करेगें इसके अलावा खरीद कार्यक्रम भी तैयार किया जायेगा।
बैठक में बताया गया कि वर्ष 2020-21 के दौरान 15.98 लाख एकड. भूमि पर 13.13 लाख मीट्रिक टन सरसों का उत्पादन हुआ, जबकि वर्ष 2021-22 के दौरान 18.67 लाख एकड भूमि पर 14.82 लाख मीट्रिक टन सरसों के उत्पादन की संभावना है । इसी प्रकार, वर्ष 2020-21 के दौरान 88 हजार एकड. भूमि पर 36 हजार मीट्रिक टन चने के उत्पादन हुआ, जबकि वर्ष 2021-22 के दौरान 89 हजार एकड भूमि पर 40 हजार मीट्रिक टन चने के उत्पादन होने की संभावना है। इसके अलावा, वर्ष 2020-21 के दौरान 30 हजार एकड. भूमि पर 25 हजार मीट्रिक टन सुरजमुखी का उत्पादन हुआ, जबकि वर्ष 2021-22 के दौरान 37 हजार एकड भूमि पर 30 हजार मीट्रिक टन सुरजमुखी के उत्पादन की संभावना है।