चौधरी देवीलाल ने प्रत्येक क्षेत्र के लोगों के लिए भलाई का काम किया: डिप्टी सीएम

Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 06 Apr, 2023 10:56 PM

chaudhary devi lal did good work for the people of each region deputy cm

भूतपूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल ने वैसे तो प्रत्येक क्षेत्र के लोगों की भलाई के लिए कार्य किए थे, परन्तु उन्होंने गरीब मज़दूर व किसान वर्ग के उत्थान के लिए जो काम किए उनको आज भी लोग याद करते हैं।

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): भूतपूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल ने वैसे तो प्रत्येक क्षेत्र के लोगों की भलाई के लिए कार्य किए थे, परन्तु उन्होंने गरीब मज़दूर व किसान वर्ग के उत्थान के लिए जो काम किए उनको आज भी लोग याद करते हैं। यह विचार हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने आज भूतपूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की पुण्यतिथि के अवसर पर नई दिल्ली के ली-मेरीडियन होटल  में मेरी मां फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कही। इस अवसर पर डिप्टी सीएम ने चिकित्सा, शिक्षा, मीडिया समेत कई क्षेत्र की विभूतियों को "चौधरी देवीलाल गौरव सम्मान" से भी नवाज़ा। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जब जननायक चौ. देवीलाल राजनीति में आये तो वे भली -भांति जानते थे कि हमारा देश एक कृषि प्रधान देश है और ग्रामीण समाज अज्ञानता व बेरोजगारी से जूझ रहा है। उन्हें  पता था कि किसानों, कामगारों, छोटे काश्तकारों एवं दुकानदारों व गरीब तबके के बच्चे न तो अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं और न ही उनके लिए अच्छी शिक्षा के लिए स्वतंत्र भारत में कोई साधन जुटाए गए हैं। अतः इस क्षेत्र में वे अमीरों, धनाढ्य वर्ग एवं साधन संपन्न लोगों के बच्चों से काफी पीछे रह जाते हैं। लेकिन यदि उनका सरकारी नौकरियों में निष्पक्षता व योग्यता के आधार पर चयन किया जाए तो वे आगे आ सकते हैं। इसलिये उन्होंने मुख्यमंत्री बनने के बाद बेरोजगार युवक एवं युवतियों के परीक्षा व साक्षात्कार के लिए जाने हेतु निःशुल्क बस यात्रा सुविधा प्रदान की थी। चौ. साहब इस बात से परिचित थे कि ग्रामीण समाज के अधिकतर बच्चे गरीबी के कारण अधर में ही पढ़ाई छोड़ देते हैं और 25 से 30 प्रतिशत बच्चे ही केवल बड़ी मुश्किल से दसवीं या इससे ऊपर  की शिक्षा हासिल कर पाते है। उन्हें यह भी पता था की ग्रामीण बच्चों में खेलकूद की प्रतिभा की कोई कमी नहीं है इसलिए उनके शासनकाल में सैंकड़ों स्कूल खोले गए।  इसी प्रकार उन्होंने खेल प्रशिक्षकों की पर्याप्त नियुक्तियाँ की और नए खेल स्टेडियमों की स्थापना की ।

मेरी मां फाउंडेशन के उपाध्यक्ष श्री दिनेश डागर ने बताया कि संस्था के अध्यक्ष बॉबी मलिक की देखरेख में भूतपूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की याद में अब तक सात कार्यक्रम किए जा चुके हैं। आज का कार्यक्रम सातवां था जिसमें चिकित्सा, शिक्षा, प्रशासन, समाजसेवा, खेलकूद, मीडिया समेत कई विभूतियों को चौधरी देवीलाल गौरव सम्मान" से नवाज़ा गया है। संस्था के कोषाध्यक्ष शुभम मलिक ने बताया कि सम्मानित किए गए लोगों में जसन महला, सतपाल दलाल, अजयदीप लाठर, अनुज मिश्रा, बिजेंद्र बंसल, शिव कुमार, सुनील बाल्याण, नवीन गौतम, रोबिंदर नारायण समेत 150 गणमान्य लोग शामिल थे। 

                        (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!