चरखी दादरी में फर्जी अस्पताल का किया भंडाफोड़, सीएम फ्लाइंग टीम ने की रेड

Edited By Manisha rana, Updated: 22 Nov, 2024 08:29 PM

charkhi dadri news fake hospital exposed by cm flying team

शुक्रवार को चरखी दादरी शहर में चल रहे फर्जी अस्पताल का भंडाफोड़ हुआ है। इस अस्पताल में बिना लाइसेंस के चल रहे अस्पताल में मरीजों का इलाज किया जा रहा था।

हरियाणा डेस्कः शुक्रवार को चरखी दादरी शहर में चल रहे फर्जी अस्पताल का भंडाफोड़ हुआ है। इस अस्पताल में बिना लाइसेंस के चल रहे अस्पताल में मरीजों का इलाज किया जा रहा था। साथ में अस्पताल की बिल्डिंग में स्पेशल बैड की भी सुविधा दी गई थी। रोहतक इकाई सीएम फ्लाइंग की टीम ने दवाइयों के अलावा अन्य दस्तावेज कब्जे में लेकर कार्रवाई की है। पुलिस को भी शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की।

जानकारी के अनुसार रोहतक इकाई सीएम फ्लाइंग टीम को गुप्त सूचना मिलने पर सब इंस्पेक्टर कर्मबीर सिंह की अगुवाई में चरखी दादरी शहर के झाड़ू सिंह चौक पर चल रहे एक अस्पताल पर संयुक्त रूप से कार्रवाई की। इस टीम में स्वास्थ्य विभाग, ड्रग्स कंट्रोलर, खुफिया विभाग और स्थानीय पुलिस शामिल थी। इसके बाद टीम ने मौके पर पहुंच मौजूद महिला चिकित्सक से लाइसेंस सहित दस्तावेज मांगे तो नहीं मिले। 

सीएम फ्लाइंग टीम की जांच में पाया कि अस्पताल में मौके पर 2 मरीज अपना इलाज करवाते पाए गए और स्पेशल वार्ड में एक मरीज भी एडमिट पाया गया। इसके बाद टीम ने मरीजों से पूछताछ के बाद दवाइयों के अलावा अन्य दस्तावेज को अपने कब्जे में ले लिया और महिला डॉक्टर को पूछताछ के लिए साथ ले गई। वहीं, रोहतक इकाई सीएम फ्लाइंग टीम की कार्रवाई की सूचना पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। 

जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगीः चिकित्सा अधिकारी

इस कार्रवाई को लेकर चिकित्सा अधिकारी डॉ. उदयभान शर्मा ने बताया कि सूचना मिलने पर सीएम फ्लाइंग टीम के नेतृत्व में कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि महिला डॉक्टर ने लाइसेंस पेश नहीं किया है। कुछ दवाइयों के अलावा अन्य दस्तावेज कब्जे में लिए गए हैं। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!