14.72 करोड़ की लागत से इस पार्क का हुआ नवीकरण, सीएम सैनी ने किया उद्घाटन

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 15 Jan, 2026 04:49 PM

this park was renovated at a cost of 14 72 crore and chief minister saini inau

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज पार्क का उद्घाटन कर

हिसार (विनोद सैनी) : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज हिसार स्थित नवीकृत चौधरी देवीलाल टाउन पार्क का उद्घाटन कर पार्क का अवलोकन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पार्क हिसार शहर की सबसे बड़ी सौगात है। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि हिसार में आज बजट पूर्व परामर्श को लेकर कृषि वैज्ञानिकों व प्रगतिशील किसानों के साथ चर्चा हुई है। 

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्क के नवीकरण पर 14 करोड़ 72 लाख रुपए की राशि खर्च की गई है। यहां आकर लोग योग व अन्य शारीरिक व्यायाम कर लाभ ले सकेंगे। इस पार्क के विकास की प्रकृति के मूल में पांच तत्वों के थीम पर आधारित है। सूर्य नमस्कार करती हुई मूर्तियां हमें प्रेरणा देती हैं। सूर्य नमस्कार करेंगे तो हमारा शरीर स्वस्थ रहेगा जिससे अनेक प्रकार की बीमारियों से दूर रहा जा सकता है। भारतीय संस्कृति से जोड़ने के लिए भी यह पार्क प्रेरित करता है। 

PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि पार्क में जॉगिंग एवं वाकिंग ट्रेक विकसित किया गया है जो वरिष्ठ नागरिकों, युवाओं और फिटनेस प्रेमियों के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक है जिसका लाभ हिसार के लोगों को मिलेगा। पार्क में पुरुषों महिलाओं एवं दिव्यांगजनों के लिए शौचालय की भी व्यवस्था की गई है। पर्यावरण संरक्षण और जैव विविधता के प्रति भी जागरूक करने के लिए औषधीय पौधों उद्यान भी यहां बनाया गया है। यह पार्क हिसार शहर के लिए एक अलग पहचान बनेगा और सरकार के स्वस्थ हरियाणा समृद्ध भारत के विजन को सकार करेगा। 

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प 2047 विकसित भारत को भी पूरा करेगा। उन्होंने कहा कि व्यक्ति स्वस्थ होता है विकास की गति तेज होती है। उपस्थित लोगों से आग्रह करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का विजन एक पेड़ मां के नाम में अपना योगदान दें और इस पार्क के अंदर एक पेड़ अवश्य लगाएं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!