Edited By Manisha rana, Updated: 24 Nov, 2024 12:37 PM
फरीदाबाद में एक भीषण हादसा हुआ। हादसे में कैंटर ने बाइक सवार को रौंद दिया, जिसमें मां-बेटे की मौत हो गई।
हरियाणा डेस्कः फरीदाबाद में एक भीषण हादसा हुआ। हादसे में कैंटर ने बाइक सवार को रौंद दिया, जिसमें मां-बेटे की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बहन से मिलने जा रहे थे बाइक सवार
हादसे को लेकर मृतक के भाई संदीप ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि 22 अक्टूबर को दोपहर करीब 3 बजे बड़ा भाई धर्मेन्द्र और उसकी मां सुमित्रा बाइक से अपनी बहन आशा से मिलने के लिए सेक्टर-62 बल्लभगढ़ जा रहे थे। मैं अपनी स्कूटी से उनके पीछे-पीछे चल रहा था। जैसे ही हम सेक्टर-65 बाइपास रोड कट पर पहुंचे। तभी गांव साहुपुरा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक को टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद भाई और मां मौत हो गई। संदीप ने पुलिस को बताया कि कैंटर यूपी नंबर का है।
कैंटर चालक की तलाश की शुरू
पुलिस ने हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंच शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और अज्ञात कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)