Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 15 May, 2024 05:58 PM

डीएलएफ फेज-1 एरिया में खुशबू चौक पर गश्त करने के दौरान तेज रफ्तार कैब चालक ने पुलिस वैन में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पुलिस वैन में सवार तीन पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। जबकि वैन काफी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की।
गुड़गांव, (ब्यूरो): डीएलएफ फेज-1 एरिया में खुशबू चौक पर गश्त करने के दौरान तेज रफ्तार कैब चालक ने पुलिस वैन में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पुलिस वैन में सवार तीन पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। जबकि वैन काफी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पुलिस को दी शिकायत में पीएसआई गौरव ने कहा कि वह रात में सिपाही सतीश और होमगार्ड धर्मेंद्र के साथ गश्त कर रहे थे। जब वे खुशबू चौक पर पहुंचे तो पीछे से आई तेज रफ्तार कैब चालक ने पुलिस वैन में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वैन में सवार तीनो पुलिसकर्मियों का जोरदार झटका लगा और इस हादसे में वह बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद बाहर जाकर देखा कि कैब चालक ने लापरवाही से कार को चलाते हुए टक्कर मारी हैं।
पूछताछ में कैब चालक ने अपना नाम रजनेश कुमार निवासी बिहार बताया। वह दिल्ली में रहता है और कैब चलाने का काम करता है। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।