Edited By Nitish Jamwal, Updated: 09 Jul, 2024 12:01 PM

कुरुक्षेत्र के पंचायत भवन से राज्य मंत्री सुभाष सुधा ने मुख्यमंत्री तीर्थ योजना के तहत अयोध्या जाने वाली बस को आज हरी झंडी दिखाई, तो वहीं अयोध्या जाने वाले यात्री भी गदगद दिखे और बोले आज दिली तमन्ना पूरी हुई है।
कुरुक्षेत्र (रंदीप रोर): कुरुक्षेत्र के पंचायत भवन से राज्य मंत्री सुभाष सुधा ने मुख्यमंत्री तीर्थ योजना के तहत अयोध्या जाने वाली बस को आज हरी झंडी दिखाई, तो वहीं अयोध्या जाने वाले यात्री भी गदगद दिखे और बोले आज दिली तमन्ना पूरी हुई है। वहीं राज्य मंत्री बोले कि मुख्यमंत्री का विजन है कि हर जरूरतमंद व्यक्ति भी तीर्थ यात्रा करें।
मंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि इससे पहले धर्म नगरी कुरुक्षेत्र से खाटू श्याम और मथुरा वृंदावन जाने वाली सुविधाओं को शुरू करने के साथ-साथ बेहतर किया गया है। अब लोग रामलाल के भी दर्शन करें, इसलिए अयोध्या तक सीधी बस जाएगी। वहीं तीर्थ यात्रा पर जाने वाले यात्री बोले कि आज दिल्ली तमन्ना पूरी हुई है।

वहां पर मौजूद सतपाल जांगड़ा ने कहा कि सरकार ने मजे बांध दिए हैं, मीना कुमारी का कहना था कि यात्रा के साथ-साथ रहने की भी सुविधा मिलेगी जो सोने पर सुहागा कहीं जा सकती है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)