Boxer स्वीटी बूरा का पति दीपक हुड्डा को लेकर बड़ा दावा , बोलीं- उसे लड़कों में Interest....

Edited By Isha, Updated: 25 Mar, 2025 11:15 AM

boxer made a big disclosure about her husband he is interested in boys

बॉक्सर स्वीटी बूरा ने और कबड्डी प्लेयर दीपक हुड्डा का विवाद बढ़ता जा रहा है। स्वीटी बूरा ने कल हिसार में अपने आवास पर प्रैस कॉन्फैंस कर अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। स्वीटी बूरा भावुक नजर आई थी

हिसार (विनोद सैनी) : हिसार की पूर्व वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा ने अपने पति भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा से महिला थाने में मारपीट के वीडियो पर सफाई दी है। 


स्वीटी बूरा ने कहा दीपक ने उन्हें उकसाया है। मैने कोई  मारपीट नहीं की। दीपक ने मुझे कहा है कि वो मुझे मार देेगा। उसने ही मुझे उकसाया। मुझे अब पैनिक अटैक आने लगे है। स्वीटी ने रोते हुए कहा कि अगर मै मर गई तो क्या उसे फांसी होगी। हिसार sp पर भी स्वीटी ने आरोप लगाए हैं। मुझे जानबूझकर हिंसात्मक दिखाया जा रहा है,जबकि दीपक हुड्डा ही मुझसे मारपीट करता था। दीपक ने मुझे वीडियो दिखाने के लिए बुलाया था।

हिसार एसपी दीपक के साथ मिला हुआ
वीडियो के शुरू और आखिरी का हिस्सा गायब है। जिसमें दीपक मुझे गंदी-गंदी गालियां दे रहा है। बाद में मुझे पैनिक अटैक आया। वह हिस्सा भी गायब कर दिया। थाने का वीडियो सार्वजनिक होने का मतलब यह है कि इस केस में दीपक के साथ हिसार एसपी मिला हुआ है।

 एसपी ने वीडियो तोड़-मरोड़ कर किया पेश

स्वीटी बूरा ने कहा  कि थाने में जो घटनाक्रम हुआ है, उसका वीडियो सामने आना चाहिए। मगर हिसार एसपी ने थाने में जो वीडियो था। उसे तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। उससे पहले और उस दौरान जो बातें हुईं, उस वीडियो में नहीं दिखाई गईं। जो मुझ पर इल्जाम लगाए जा रहे हैं, जो वीडियो मेरा चैनल व सोशल मीडिया पर चल रहा है मैं उसके बारे में बताने के लिए लाइव आई हूं।

मेरे पापा और मामा पर डाला झूठा केस
स्वीटी बूरा ने कहा मेरे पापा और मामा का नाम भी दीपक हुड्डा ने एफआईआर में लिखवाया हुआ है। जबकि वायरल वीडियो में ही दिख रहा है कि मेरे पापा और मामा तो दीपक के पास तक नहीं गए। मेरे मामा तो मुझे ही रोक रहे हैं कि ये सब नहीं करना। इसके बावजूद दीपक हुड्डा ने झूठा मेडिकल करवाया और मेरे मामा और पिता का नाम एफआईआर में लिखवाया। मैंने कोई चोट दीपक को नहीं मारी, जबकि मेडिकल में उसमें चोट का जिक्र किया है।
 


 
मेरा पति मुझे तलाक क्यों नहीं देता:स्वीटी

स्वीटी बूरा ने हाथ जोड़कर कहा कि अगर मैं इतनी बूरी हूं तो मेरा पति मुझे तलाक क्यों नहीं देता। मैं तो सिर्फ उससे तलाक ही मांग रही हूं। मैंने उससे कुछ नहीं मांगा। कोई इंसान अगर इतना बुरा होगा तो उसके साथ क्यूं रहना चाहेगा। कोई साथ रहना तभी चाहता है जब वह अच्छा होता है। अगर मैं अच्छी नहीं हूं तो दीपक हुड्डा मेरे साथ क्यूं रहना चाहता है मैंने ना प्रॉपर्टी मांगी है।   मैंने सिर्फ उसको यही बोला है कि मुझे तलाक दे दो मुझे और कुछ नहीं चाहिए।


स्वीटी ने कहा कि चुनाव के समय में भी गाड़ी में दीपक हुड्डा ने मारपीट भी की थी। स्वीटी ने कहा कि उनके साथ इतनी मारपीट होती थी जिसकी वजह से परेशान होकर वह आत्महत्या का प्रयास भी कर चुकी है। स्वीटी ने आरोप लगाया है कि रोहतक और हिसार के कुछ बड़े अधिकारी उनके ऊपर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दीपक हुड्डा से पैसे की मेरी कोई मांग नहीं है मैं सिर्फ उनसे तलाक चाहती हूं। मुझे जल्द से जल्द न्याय मिले।

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!