Edited By Saurabh Pal, Updated: 30 May, 2024 08:32 PM
नल्हड़ गांव के समीप दो दिन से लापता युवक का शव मिलने से नूंह में सनसनी फ़ैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान राजेंद्र उर्फ राजन के रूप में हुई है...
नूंह(अनिल मोहनिया): नल्हड़ गांव के समीप दो दिन से लापता युवक का शव मिलने से नूंह में सनसनी फ़ैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान राजेंद्र उर्फ राजन के रूप में हुई है। वह जंगलों में पशु चराने का काम करता था। जानकारी के अनुसार 2 दिन पहले वह लापता गया था। जिसकी गुमशुदगी का मामला नल्हड़ पुलिस चौकी में दी गई थी।
परिजनों ने शिकायत में बताया कि दो दिन पहले राजेंद्र उर्फ राजन पशुओं को चराने के लिए जंगल में गया था, लेकिन शाम को पशु तो आ गए पर राजन घर नहीं आया। जिसकी उन्होंने इधर उधर काफी तलाश की मगर उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद परिजनों ने नल्हड़ चौकी राजन के खोने की शिकायत दी।
इस बारे में नल्हड़ पुलिस चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र ने बताया कि उन्हें राजन के गुम होने की शिकायत उसके परिजनों ने दी थी। जिसके बाद हमने तुरंत प्रभाव से जांच शुरू करते हुए उसके फोन को ट्रेसिंग पर लगवाया था। जिससे राजन की लोकेशन के बारे में पता चला तो पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन उक्त मौके पर राजन का शव मिला जो पूरी तरह से फूला हुआ था। उसके शरीर को कुत्तों द्वारा नोंचा था। जिसके कारण बॉडी कई जगह से डैमेज हो गई थी। चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र ने बताया कि शव का नूंह मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)