Edited By Manisha rana, Updated: 05 Jan, 2026 02:44 PM

फरीदाबाद जिले के डीग गांव में ग्राम पंचायत के चुनाव को लेकर चल रही पुरानी आपसी रंजिश रविवार देर रात खूनी संघर्ष में बदल गई।
फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद जिले के डीग गांव में ग्राम पंचायत के चुनाव को लेकर चल रही पुरानी आपसी रंजिश रविवार देर रात खूनी संघर्ष में बदल गई। शराब के ठेके के पास दो गुट आमने-सामने आ गए और विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से गोलियां चलने लगीं। इस घटना में योगेंद्र यादव को तीन गोलियां लगीं, जबकि जग्गी नामक युवक एक गोली लगने से घायल हो गया।
पुरानी रंजिश को लेकर हुआ झगड़ा
फायरिंग के बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के मुताबिक पहले दोनों पक्ष अपने-अपने घायलों को सेक्टर-8 स्थित सर्वोदय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां देर रात फिर से कहासुनी और झड़प हो गई। हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने हस्तक्षेप किया और दोनों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। फिलहाल दोनों घायलों का उपचार जारी है।
ग्राम पंचायत के चुनाव को लेकर रंजिश
बताया जा रहा है कि घायल योगेंद्र यादव का संबंध गांव के मौजूदा सरपंच पप्पू उर्फ जय सिंह यादव के परिवार से है और वह उनके भाई हैं, जबकि जग्गी सरपंच के विरोधी गुट से जुड़ा हुआ है। गांव में पंचायत को लेकर गुटबाजी काफी समय से चली आ रही है, जिसके चलते तनाव बना रहता है।
ग्रामीणों के अनुसार करीब एक महीने पहले भी दोनों पक्षों के बीच लाठी-फरसा से मारपीट हुई थी, लेकिन उस समय किसी ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। इस पुराने विवाद की आग अब गोलीकांड तक पहुंच गई।
पहले सरपंच के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस ने बताया कि वर्तमान सरपंच के खिलाफ पहले से ही संगीन मामलों में थाना सदर में केस दर्ज है, जिस पर पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश के बाद उपायुक्त ने उन्हें पद से हटाया हुआ है। फिलहाल गांव की जिम्मेदारी कार्यवाहक सरपंच के तौर पर बहुमत वाले पंच के पास है।
वहीं पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि थाना सदर पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि फायरिंग में शामिल सभी आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)